युवक को चूहा कहा, मना करने पर हो गई पिटाई
रायपुर। किसी के रे,बे कहने तो किसी को चूहा कहकर चिढ़ाने और ट्रांसपोर्टर के बीच विवाद मारपीट, जान से मारने की धमकी के अलग-अलग मामले दर्ज किए गए । मिली जानकारी के अनुसार सेक्टर तीन निवासी वैभव वर्मा (23) कल रात 11.30 बजे सेक्टर एक के दुर्गा पंडाल के पास खड़ा था। तारीक खान, हिमांशु, क्षितिज,पारस संगतानी नाम के युवकों ने रे-बे कहने लगे। वैभव ने मना किया तो ये चारों मारपीट पर उतर आए । इनमें से किसी ने गाली गलौज कि, किसी ने हाथ मुक्के से मारा तो किसी ने हाथ में पहने लोहे के कड़े से हमला कर जान से मारने की धमकी दी। इनके बीच यह गुत्थम गुत्थी करीब घंटे भर तक चली। वैभव वहां से भागकर देवेंद्र नगर थाने पहुंच कर धारा 294, 506, 323,34 के तहत रिपोर्ट दर्ज कराई । आरोपी युवक पकड़ से बाहर हैं। वहीं पड़ाव पारा गुढ़ियारी निवासी पारस संगतानी(21) ने भी वैभव के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है। पारस के मुताबिक वैभव उसे चूहा कहकर चिढ़ा रहा था। मना करने पर उसने मारपीट की।
बीती शाम ट्रांसपोर्ट नगर रावांभाठा में वाईसी रोड सिलतरा भनपुरी के निकट विंदर सिंह अपनी कार बैक कर रहा था। तभी ठोकर लगने पर आरसीआई कंपनी के मालिक और साथियों ने गाली गलौज करते हुए हाथ मुक्के से मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी। विंदर की शिकायत पर खमतराई पुलिस ने मामला दर्ज किया है।
उरला पुलिस ने भी दो ट्रांसपोर्टर्स के बीच विवाद और मारपीट का मामला दर्ज किया। कबीर नगर निवासी रजत लाखोटिया( 30) मारूति कार्गो अर्थ मूवर्स सरोरा उरला का संचालक है। बीती दोपहर मो.शाह, रिजवान और उसके के साथी रजत के पास पहुंचे और तुम लोग हमारा काम बिगाड़ रहे हो कहकर गाली गलौज और हाथ मुक्के से मारपीट कर जान से मारने की धमकी दे गए। रजत की रिपोर्ट पर उरला पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।