दशहरा मैदान तिल्दा-नेवरा में भागवत कथा शुरू : पहले दिन बाजे-गाजे के साथ निकली भव्य कलश यात्रा, 108 भागवत पोथी की 108 जोड़ों ने की पूजा-अर्चना
केशव पाल, NEWS 36 @ तिल्दा-नेवरा | हाईस्कूल रोड दशहरा मैदान तिल्दा-नेवरा में आयोजित हो रहे श्रीमद् भागवत महापुराण सप्ताह ज्ञान यज्ञ कथा का आज कलश यात्रा के साथ शुरूआत हुई। इस दौरान जीवंत झांकी के साथ भव्य कलश यात्रा निकाली गई। कलश शोभा यात्रा गांधी चौक, बाजार पारा होते हुए कथा पंडाल में आकर समाप्त हुई। बाजे-गाजे के साथ निकले कलशयात्रा में हजारों से भी ज्यादा की संख्या में भागवत प्रेमी शामिल हुए। तत्पश्चात व्यास गद्दी से कथा व्यास ने प्रथम दिवस की कथा सुनाई।
बता दें कि, यह पहला मौका था जब भागवत कथा के साथ 108 भागवत पोथी की 108 जोड़ों के द्वारा स्थापना कर पूजा-अर्चना की गई। वृंदावन से यहां पहुंचे 108 पंडित ने पूजा अर्चना सम्पन्न कराया। 108 दंपत्ति कथा के यजमान बने हैं। इस दौरान भागवत पोथी की स्थापना कर जोड़ों के द्वारा पूजा-अर्चना की गई। 14 से 20 दिसंबर तक चलने वाले सात दिवसीय संगीतमय भागवत कथा में वृंदावन धाम से पधारे कथावाचक पंडित श्रीहित ललित वल्लभ नागर्च व्यास पीठ से प्रतिदिन दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक कथा का रसपान कराएंगे।
कथा के पहले दिन बड़ी संख्या में रसिक श्रोताएं कथा श्रवण करने पहुंचे हुए थे। पूरे सात दिनों तक केवल शहर ही नहीं बल्कि छत्तीसगढ़ के विभिन्न शहर एवं अन्य प्रांतों से भी श्रद्धालु यहां पहुंचेंगे। यह कथा श्रीमद् भागवत कथा परिवार तिल्दा-नेवरा की ओर से आयोजित किया जा रहा है जिसमें आयोजक मंडल के द्वारा बनाए गए भव्य पंडाल में 10 हजार श्रद्वालुओं की बैठने की व्यवस्था है।