Rahul Gandhi : राहुल गांधी का दावा गिर सकती है मोदी सरकार, कई लोग हमारें संपर्क में….
Rahul Gandhi : राहुल गांधी ने विदेशी मीडिया से बात करते हुए दावा किया है कि छोटी सी गड़बड़ी से मोदी सरकार गिर सकती है. उनका कहना है कि बीजेपी को सरकार चलाने के लिए छोटे दलों पर निर्भर होना पड़ रहा है. उन्होंने यह भी दावा किया कि मोदी खेमे में काफी असंतोष है और कई लोग उनके संपर्क में हैं.
राहुल गांधी ने फाइनेंशियल टाइम्स के दक्षिण एशिया ब्यूरो चीफ जॉन रीट को दिए इंटरव्यू में लोकसभा चुनाव 2024 और उसके नतीजों पर बात की. उन्होंने कहा कि अप्रत्याशित चुनाव रिजल्ट के बाद भारतीय रानीतिक परिदृश्य में एक बड़ा बदलाव आया है. उन्होंने दावा किया, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपना अस्तित्व बचाए रखने के लिए बड़ा संघर्ष करना पड़ेगा. भारतीय राजनीतिक व्यवस्था में जगह खाली हो गई है. भारतीय राजनीति में एक बड़ा बदलाव हुआ है.’
सहयोगी दलों पर निर्भर है बीजेपी, बोले राहुल गांधी
राहुल गांधी ने चुनावी नतीजों पर बात करते हुए कहा कि बीजेपी की सीटों की संख्या इतनी कम है कि स्थिति बहुत नाजुक है. छोटी से गड़बड़ी सरकार को गिरा सकती है. बस एक सहयोगी को दूसरी तरफ मुड़ना है. राहुल गांधी का दावा है कि पीएम मोदी के खेमे में बहुत असंतोष है और उनके यहां ऐसे लोग हैं, जो हमारे संपर्क में हैं. हालांकि, राहुल गांधी ने इस पर विस्तार से बात करने से मना कर दिया.
एनडीए गठबंधन करेगा संघर्ष ?
राहुल गांधी ने आगे कहा, ‘बीजेपी को लगा कि वो नफरत फैला सकते हैं, गुस्सा फैला सकते हैं और इसका फायदा उठा सकते हैं, लेकिन भारत के लोगों ने इस चुनाव में इसे खारिज कर दिया है. यही कारण है कि केंद्रीय गठबंधन संघर्ष करेगा क्योंकि 2014 और 2019 में पीएम मोदी के लिए जिस चीज ने काम किया, वो अब काम नहीं कर रहा है.’
अयोध्या में हार के मायने
विपक्षी INDIA गठबंधन के लिए चुनावी नतीजों पर बात करते हुए राहुल गांधी ने कहा, ‘इस चुनाव में सफल होने वाले बहुत से विचार भारत जोड़ो यात्रा से आए थे. वो हमसे नहीं, बल्कि भारत के लोगों से आए थे. पीएम मोदी का विचार और उनकी छवि खत्म हो चुकी है. जिस पार्टी ने पिछले 10 साल अयोध्या के बारे में बात करने में बिताए, उसका अयोध्या में सफाया हो गया है.’
…तो मिल जाता बहुमत – राहुल गांधी
झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का भी राहुल गांधी ने जिक्र किया. उन्होंने दावा किया, ‘निष्पक्ष परिस्थितियों में विपक्षी INDIA गठबंधन ने बिना किसी शक के बहुमत हासिल कर लिया होता, लेकिन उन्होंने वोटिंग से पहले दो राज्यों के मुख्यमंत्रियों को जेल मे डाल दिया, कांग्रेस के कुछ बैंक खातों को फ्रीज कर दिया.’ उन्होंने कहा, ‘हमने अपने हाथ पीछे बांधकर लड़ाई लड़ी. भारतीय लोग, गरीब लोग, ठीक से जानते थे कि उन्हें क्या करना है. न्यायिक प्रणाली, मीडिया और संस्थागत ढांचा सब (विपक्ष के लिए) बंद थे और इसलिए हमने फैसला किया कि हमें सचमुच. शारीरिक रूप से ऐसा करना होगा.’
धार्मिक तनाव का फायदा उठाने की कोशिश – राहुल गांधी
राहुल गांधी ने बीजेपी पर धार्मिक तनाव का फायदा उठाने की कोशिश करने का आरोप लगाया और कहा कि पीएम मोदी ने देश के बड़े मुस्लिम अल्पसंख्यक वर्ग को घुसपैठिए कहा. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी लगातार कहते रहे कि कांग्रेस निचली जाति के हिंदुओं के लिए निर्धारित रोजगार और अन्य आरक्षण को खत्म कर देगी. उन्होंने कहा कि जो हुआ वो ये है कि बीजेपी की मूल संरचना, धार्मिक घृणा करने का विचार ध्वस्त हुआ है.
कोरिया : बलौदाबाजार हिंसा भाजपा राज में प्रदेश के माथे पर एक और कलंक – चरणदास महंत