छत्तीसगढ़रायपुर संभाग

Chhattisgarh : शराब घोटाला केस में अनवर ढेबर को यूपी STF ने किया गिरफ्तार

Chhattisgarh : यूपी STF ने शराब घोटाले में नकली होलोग्राम केस में कल देर रात अनवर ढेबर को गिरफ्तार कर लिया है। आज याने 19 जून रायपुर कोर्ट में पेश किया जाएगा। मामले में DSP रैंक के इनवेस्टिगेशन ऑफिसर भी लखनऊ से रायपुर फ्लाइट से पहुंच रहे हैं।

अधिकारियों के आते ही टीम सिविल लाइन थाने से कोर्ट के लिए रवाना होगी। यहां से ट्रांजिट रिमांड लेकर यूपी के मेरठ कोर्ट में पेश करने की तैयारी है। इससे पहले अनवर ढेबर की कस्टडी लेने यूपी STF जब रायपुर पहुंची तो अनवर ढेबर के समर्थकों से धक्का-मुक्की भी हुई। वहीं डॉक्टरों ने ढेबर को सफर के लिए फिट बताया है।

बता दे कि हाई कोर्ट से अनवर को जमानत मिल गई थी, लेकिन मंगलवार देर शाम जैसे ही वे जेल से बाहर निकले, तो यूपी STF उनके सामने थी। समर्थकों के हंगामे के बाद उन्हें सिविल लाइन थाने ले जाया गया। हंगामे को देखते हुए 200 से ज्यादा पुलिस जवान थाने के अंदर और बाहर तैनात किए गए थे।

यूपी STF ने पेश किया था आवेदन
बताया जा रहा है कि, यूपी STF ने कारोबारी अनवर ढेबर, आबकारी विभाग के अधिकारी रह चुके अरुणपति त्रिपाठी और रिटायर्ड IAS अनिल टुटेजा को ले जाने के लिए आवेदन लगाया था। यह आवेदन सेंट्रल जेल की ओर रायपुर कोर्ट में लगाया गया था। सुनवाई के बाद अरुणपति त्रिपाठी के साथ ढेबर को ले जाने की मंजूरी UP पुलिस को मिल गई थी।

अरुणपति त्रिपाठी को लेकर मेरठ रवाना हुई पुलिस
आबकारी विभाग के निलंबित अधिकारी अरुण पति त्रिपाठी को पुलिस रायपुर से मेरठ लेकर रवाना हो गई है। नकली होलोग्राम मामले में त्रिपाठी की अहम भूमिका थी। त्रिपाठी पर आरोप है की टेंडर की शर्तों को बदलकर विधु गुप्ता को टेंडर दिलाया गया था। मंगलवार रात को त्रिपाठी को सेंट्रल जेल से सिविल लाइन थाने लाया गया था।

बगिया में सीएम साय दिखे किसान की भूमिका में ,खेतों में बीज का छिड़काव कर खेती-किसानी का किया शुभारंभ

ख़बर को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
news36 से जुड़िए
जोहार...आपकी क्या सहायता कर सकते है, अपने आस पास की खबरें हमें भेज सकते है