Chhattisgarh : आकाशीय बिजली का कहर 5 लड़कियां झुलसीं, तो दर्जन भर मवेशी आए चपेट में
Chhattisgarh : छत्तीसगढ़ के कई इलाकों में बारिश के चलते जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है खास कर दक्षिण बस्तर में बारिश ने कहर बरपा रखा है कई गांवों का संपर्क जिला मुख्यालय से टूट गया है को कई गांव टापू में तब्दील हो गए है, ताजा मामला जशपुर जिले के सोगड़ा गांव का है जहां खेत में धान की रोपा लगा रही 5 लड़कियां आकाशीय बिजली की चपेट में आ गईं. इस घटना में सभी पांचों लड़कियां झुलस गईं. घटना के बाद सभी को तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया.
मिली जानकारी के अनुसार, गुरुवार की शाम सोगड़ा गांव में बारिश के बीच पांच लड़कियां खेत में धान की रोपाई कर रही थीं. इस दौरान अचानक आकाशीय गाज गिरी, जिससे सभी लड़कियां झुलस गईं. सूचना मिलने पर स्थानीय लोगों ने तुरंत घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका उपचार शुरू किया गया. फिलहाल, सभी घायलों की स्थिति सामान्य है.
बलरामपुर में दर्जनों मवेशियों की मौत
बलरामपुर जिले के बरतीकला और लुर्गीकला में आकाशीय बिजली का कहर देखने को मिला, जहां तेज बारिश के साथ आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दर्जनों मवेशियों की मौत हो गई, इनमें गाय, बकरी और भैंस शामिल हैं. इन मवेशियों की मौत से बड़ा नुकसान उठाने वाले पशु पालक प्रशासन से राहत की उम्मीद लगाए हुए हैं
भिलाई : कथावाचक पं प्रदीप मिश्रा के कथा स्थल से नाबालिग लड़की लापता