नया रायपुर के खपरी में सरपंच संघ अध्यक्ष सुजीत घिदौडे ने किया विश्वस्तरीय बोर्डिंग स्कूल का भूमिपूजन
नवा रायपुर के ग्राम पंचायत नवागांव (खपरी) के सेक्टर 32 में बनने वाले विश्वस्तरीय बोर्डिंग स्कूल का भूमिजन का कार्य नवा रायपुर सरपंच संघ अध्यक्ष श्री सुजीत घिदौडे के कर कमलों से सम्पन्न हुआ।
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी , डॉ. शिवकुमार डहरिया जी नगरीय प्रशासन मंत्री और छत्तीसगढ़ सरकार की इस महत्वपूर्ण योजना के लिए सरपंच संघ अध्यक्ष श्री सुजीत घिदौडे ने धन्यवाद दिया है इस स्कूल के बनने से बहुत से लोगो को रोजगार एवं बेहतर शिक्षा प्रदान होगी । तकरीबन 49 करोड़ की लागत से बनने वाली यह विश्वस्तरीय बोर्डिंग स्कूल नया रायपुर और छत्तीसगढ़ के लिए गौरव की बात होगी तथा ग्राम खपरी में ही महाराष्ट्र के वर्धा की तर्ज पर गांधी जी का सेवा ग्राम कार्य भी प्रारंभ हो चुका है जिससे राज्य को विश्व मे अपनी एक नई पहचान मिलेगी और यह माननीय भूपेश सरकार की बड़ी उपलब्धि में से एक है ।
भूमि पूजन कार्यक्रम में सम्मिलित हुए–नवा रायपुर सरपंच संघ उपाध्यक्ष श्री रामधीन यादव जी, सरपंच श्री सुजीत घिदौडे, भेलवाडीह सरपंच प्रतिनिधि श्री सहदेव कोसरिया जी, श्री देवमणि पाल, श्री जैतलाल घिदौडे पंच प्रतिनिधि, पण्डित श्री गोपाल तिवारी जी, कॉन्ट्रैक्टर श्री परेश वर्मा, श्रीअब्बू अली, श्री अजय कोटांगले जी, श्री दिनेश साहू जी आदि लोग उपस्थित रहे।
🆅🅸🅳🅴🅾 ए क्या बोल गए भाजपा के पूर्व गृहमंत्री, कहा शराब पकड़ने आए आबकारी की टीम की जमके करों पिटाई