Chhattisgarh News : नसरल्लाह की मौत पर छत्तीसगढ़ में प्रदर्शन, रायपुर में शिया समुदाय ने निकाला कैंडल मार्च
Chhattisgarh News : राजधानी रायपुर में हिजबुल्ला चीफ नसरल्लाह की मौत पर शिया समुदाय ने कैंडल मार्च निकाल कर मातम मनाया। शिया समुदाय के लोगों ने काले कपड़े पहनकर विरोध प्रदर्शन करने के साथ मातम में अपनी व्यापारिक प्रतिष्ठानें बंद रखीं।
बता दे कि कैंडल मार्च रात नौ बजे मोमिनपारा हैदरी मस्जिद से हुसैनी चौक तक निकाला गया। कैंडल मार्च में बच्चे से लेकर बुजुर्ग अपनी हाथों में हिजबुल्ला चीफ नसरल्लाह के फोटो हाथ में रखे थे इस दौरान मार्च में शामिल लोगों ने मांग की इन देशों की नीतियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए और शिया समुदाय के अधिकारों की रक्षा की जाए। नसरल्लाह की मौत को लेकर आक्रोश व्यक्त करते हुए, लोगों ने कहा कि यह एक भयानक घटना है, जिसका असर दुनिया भर में शांति पर पड़ सकता है।
कैंडल मार्च निकालने के बाद समाज से जुड़े लोगों ने मस्जिद में मजलिस (शोक) का आयोजन किया। समाज के लोगों ने मोमिनपारा में नसरल्लाह का एक बड़े पोस्टर भी लगाया। कैंडल मार्च में सैकड़ों की संख्या में लोग शामिल हुए। समाज से जुड़े लोगों ने अमन कायम करने जल्द से जल्द युद्ध रोकने की बात कही।
भगवान की शरण में छत्तीसगढ़ की रायपुर पुलिस, अपराध रोकने के लिए थाने का किया गया शुद्धिकरण