छत्तीसगढ़ के इन चार पार्टियों को चुनाव आयोग का नोटिस, हो सकता है रजिस्ट्रेशन रद्द !

छत्तीसगढ़ में चार राजनीतिक दलों को मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय की ओर से कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है. आयोग ने यह नोटिस उन दलों को भेजा है, जिन्होंने पिछले छह वर्षों यानी वर्ष 2019 से अब तक किसी भी लोकसभा, विधानसभा या उपचुनाव में भाग नहीं लिया और न ही कोई प्रत्याशी खड़ा किया.
राजनीतिक दलों को नोटिस जारी
- छत्तीसगढ़ संयुक्त जातीय पार्टी, बजरंग नगर (तात्यापारा वार्ड), रायपुर
- छत्तीसगढ़ विकास पार्टी, फ्लैश विहार, न्यू पुरैना, पोस्ट रविग्राम, रायपुर
- राष्ट्रीय मानव एकता कांग्रेस पार्टी, गुरुद्वारा के सामने, स्टेशन रोड, रायपुर
- पृथक बस्तर राज्य पार्टी, सीनियर HIG-8, सेक्टर-3, शंकर नगर, रायपुर शामिल हैं.
निर्वाचन आयोग के अनुसार, इन राजनीतिक दलों की गतिविधियां लंबे समय से निष्क्रिय हैं, जिसके चलते उनके पंजीकरण की वैधता पर प्रश्न उठे हैं. आयोग ने सभी दलों के अध्यक्ष, महासचिव या संगठन प्रमुख को 11 जुलाई 2025 को व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होकर जवाब देने के निर्देश दिए हैं. निर्वाचन आयोग का कहना है कि राजनीतिक दलों का पंजीकरण सिर्फ नाम के लिए नहीं किया जा सकता. यदि कोई दल लंबे समय तक चुनावी प्रक्रिया में सक्रिय नहीं रहता, तो उसके पंजीकरण की समीक्षा की जाती है.
रजिस्ट्रेशन रद्द होने का भी खतरा!
यदि ये दल सुनवाई में उपस्थित नहीं होते या संतोषजनक जवाब नहीं देते, तो आयोग उनके खिलाफ पंजीकरण रद्द करने जैसी कार्रवाई कर सकता है. यह कदम चुनाव सुधार और निष्पक्ष चुनाव व्यवस्था बनाए रखने की दिशा में उठाया गया है
गर्लफ्रेंड को गिफ्ट, फैक्ट्री , लाखों की हवाई यात्रा, करोड़ो की प्रापर्टी, चार्जशीट में हुए खुलासे..