छत्तीसगढ़रायपुर संभाग

Chhattisgarh : 10 साल से मांग रहे है स्कूल, मिला दारु भट्टी, आक्रोश में ग्रामीण

Chhattisgarh : दुर्ग जिले के धमधा ब्लॉक अंतर्गत ग्राम अछोली में आबकारी विभाग की तरफ से प्रस्तावित विदेशी मदिरा दुकान के खिलाफ ग्रामीणों में भारी आक्रोश देखने को मिल रहा है. शराब दुकान के लिए भवन किराए पर लेने के लिए 18 जून को निविदा जारी की गई है, जिसके जवाब में इच्छुक व्यक्तियों से 10 जुलाई तक प्रस्ताव मांगे गए हैं. इसी सूचना के विरोध में गुरुवार को ग्राम अछोली के सैकड़ों ग्रामीणों ने सड़क पर उतरकर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया.

एसडीएम कार्यालय का घेराव
ग्रामीणों ने हाथों में बैनर-पोस्टर लेकर रैली निकाली और धमधा पहुंचकर एसडीएम कार्यालय का घेराव किया. प्रदर्शनकारियों ने कहा कि अछोली एक छोटा, शांत और कृषि प्रधान गांव है, जहां लोग पारंपरिक संयुक्त परिवार प्रणाली के साथ शांतिपूर्वक जीवन व्यतीत करते हैं. गांव की सामाजिक और सांस्कृतिक संरचना बेहद संवेदनशील है, ऐसे में शराब दुकान खुलने से वहां की शांति और संस्कृति पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा.ग्रामीणों ने कहा कि वे अपने गांव में पिछले 10 साल से मिडिल स्कूल की मांग कर रहे है पर उनकी मांग अब तक पूरी नहीं हुई है और उसकी जगह सरकार दारु दुकान खोलने में अमादा है

ग्रामीणों ने आशंका जताई कि शराब दुकान खुलने से क्षेत्र में अपराध, चोरी, मारपीट, गुंडागर्दी जैसी घटनाएं बढ़ेंगी. साथ ही, महिलाओं और बच्चों के खिलाफ उत्पीड़न के मामले सामने आ सकते हैं. बच्चों की पढ़ाई बाधित होगी और उनमें नशे की प्रवृत्ति जन्म ले सकती है, जिससे उनका भविष्य अंधकारमय हो जाएगा.

ग्रामीणों का यह भी कहना है कि अछोली से महज 8 किलोमीटर दूर धमधा में पहले से ही एक शराब दुकान संचालित है, ऐसे में नए ठेके की आवश्यकता नहीं है.प्रदर्शन के दौरान ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि यदि शराब दुकान खोलने की प्रक्रिया को तत्काल स्थगित नहीं किया गया, तो वे उग्र आंदोलन करेंगे.

विरोध प्रदर्शन को देखते हुए नायब तहसीलदार योगेश सिंह राजपूत मौके पर पहुंचे. प्रदर्शनकारियों से बात की और उन्हें आश्वासन नहीं दिया कि उनकी मांगों को गंभीरता से लेते हुए ज्ञापन जिला कलेक्टर और उच्च अधिकारियों को भेजा जाएगा.’

गर्लफ्रेंड को गिफ्ट, फैक्ट्री , लाखों की हवाई यात्रा, करोड़ो की प्रापर्टी, चार्जशीट में हुए खुलासे..

ख़बर को शेयर करें

news36Desk

news36 Desk में अनुभवी पत्रकारों और विषय विशेषज्ञों की पूरी एक टीम है जो देश दुनिया की हर खबर पर पैनी नजर बनाए रखते है जो आपके लिए लेकर आते है नवीनतम समाचार और शोधपरक लेख

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button