Chhattisgarh : अपात्र हितग्राहियों से महतारी वंदन योजना में वसूली अभियान शुरु, अब तक वसूले गए लाखों रुपये

Chhattisgarh : छत्तीसगढ़ सरकार की महतारी वंदन योजना का लाभ जिन जिन सरकारी कर्मचारियों ने उठाया था अब महिला एवं बाल विकास विभाग अब इस योजना के तहत एक हजार रुपए लेने वाले कर्मचारियों से राशि वसूल करना शुरू कर दिया है। इस योजना के तहत विभिन्न विभागों में पदस्थ कई महिला कर्मचारी, कई पुरूषों की पत्नी एवं बेटियां भी शामिल हैं। इसके अलावा रिटायर हो चुके कई पेंशनधारी भी हैं जो इस योजना का लाभ ले रहे थे।
आपको बता दे कि ये सभी शासकीय कर्मचारियों के बैंक खातों में एक वर्ष पांच महीनों तक लगातार योजना के तहत एक हजार रुपए ट्रांसफर हुआ है। विभाग ने अब इन सभी कर्मचारियों की सूची बनाई है, जिसके आधार पर योजना की राशि वापस उनसे वसूल की जा रही है। इनसे 21 लाख की वसूली होगी, बोहनी चार लाख रुपए से हो चुकी है।
योजना का लाभ लेने वाली कई हितग्राहियों की मृत्यु हो चुकी है, लेकिन उनकी मृत्यु की जानकारी हितग्राही के परिजनों द्वारा विभाग में नहीं दी गई, जिसके कारण योजना की राशि मृत हितग्राही के खाते में हर महीने ट्रांसफर होती रही। भौतिक सत्यापन में इसकी जानकारी मिलने पर विभाग ने इनकी राशि पर भी रोक दी है। रायपुर जिले में ऐसी हितग्राहियों की संख्या लगभग दो हजार थी।
राज्य में यह आकड़ा कई गुना ज्यादा
गलत जानकारी देकर इस योजना का लाभ उठाने वाले शासकीय कर्मचारियों का यह आंकड़ा राज्य में जिले की तुलना में कई गुना ज्यादा है। सूत्रों के अनुसार हरिभूमि की खबर के बाद प्रदेशभर में इस योजना का लाभ लेने वाली शासकीय कर्मचारियों की सूची बनाई गई है, जिसके आधार पर उनसे जिला स्तर पर योजना की राशि वसूल की जा रही है।
स्वीकृति देने में की गई गड़बड़ी
इस योजना के तहत पात्र हितग्राही के चयन के लिए नियम बनाए गए हैं। इन नियमों के तहत ही पात्र हितग्राहियों के आवेदनों को स्वीकृति देकर उन्हें योजना का लाभ दिया जाना था, लेकिन विभाग की बड़ी चूक के कारण शासकीय कर्मचारियों और उनके परिवार की महिला सदस्यों को भी इस योजना में शामिल कर उन्हें कई महीनों तक लाभ दिया गया है।