छत्तीसगढ़ में करंट लगने से 3 कबड्डी खिलाड़ियों की मौत

छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले में कब्बड़ी खेलते समय करंट लगने से 3 युवकों की मौत हो गई। पूरा मामला बड़ेराजपुर ब्लॉक के विश्रामपुरी थाना क्षेत्र के ग्राम रावसवाही का है, कब्बड़ी मैच के दौरान मौसम बदला और अचानक तेज आंधी-तूफान आ गया। तभी मैदान में लगा टेंट उड़कर 11 केवी की बिजली लाइन से टकरा गया।
पूरी घटना शनिवार (20 सितंबर) की रात की है। करंट की चपेट में कुल 6 लोग आए थे। घटना के बाद ग्रामीणों ने सभी घायलों को तत्काल विश्रामपुरी अस्पताल पहुंचाया। जहां 2 की हालत गंभीर बनी हुई है।

कोंडागांव के निवासी थे सभी मृतक
सतीशकुमार नेताम (24 साल), गरांजीडीही,कोंडागांव
श्याम नेताम (25 साल), पांडे पारा,कोंडागांव
सुनील शोरी (25 साल), बांसकोट, कोंडागांव
घायलों के नाम
शिवम दास (16 साल) बांसकोट निवासी
सुविलाल मरकाम (उम्र 25 साल) रावसवाही
3 घायलों का इलाज जारी,2 की स्थिति गंभीर
हादसे में 3 घायलों का इलाज जारी है। इनमें से 2 की स्थिति गंभीर है। उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद उच्च चिकित्सा केंद्र रेफर किया जा रहा है। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में ग्रामीण अस्पताल पहुंचे। पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और मामले की जांच कर रही है।