Chhattisgarh : नाबालिग से छेड़छाड़ मामले में भीम आर्मी का जिलाध्यक्ष गिरफ्तार

बलौदा बाजार जिले के कसडोल थाना क्षेत्र में नाबालिग बालिका से छेड़छाड़ और धमकी देने के मामले में भीम आर्मी के जिलाध्यक्ष समीर धृतलहरे (19) को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार, 5 अक्टूबर की दोपहर करीब 2 बजे पीड़िता साइकिल से घर लौट रही थी, तभी आरोपी पल्सर बाइक से वहां पहुंचा और रास्ता रोककर छेड़खानी की। विरोध करने पर आरोपी ने अश्लील गालियां दीं और जान से मारने के साथ घर में आग लगाने की धमकी भी दी।

घटना के बाद पीड़िता ने परिजनों को जानकारी दी, जिसके आधार पर परिजनों ने कसडोल थाना में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी के खिलाफ आईपीसी की विभिन्न धाराओं एवं पाक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया। पुलिस टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और घटना में प्रयुक्त बाइक भी जब्त कर ली गई है।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि नाबालिगों के साथ अपराध करने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा और ऐसे आरोपियों पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी