गौरेला पेंड्रा मरवाही – कांग्रेस में फिर दिखी गुटबाजी, अपने ही विधायक के खिलाफ उतरे पंचायत के प्रतिनिधि
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही। कांग्रेस के जिला अध्यक्ष के बाद अब मरवाही विधायक को लेकर ग्रामीण जनप्रतिनिधियो के लामबंद होने की बात सामने आ रही है। दरअसल, मरवाही के गगनई नेचर कैम्प में नववर्श मिलन के बहाने यहां जिले भर के त्रिस्तरीय पंचायतों के जनप्रतिनिधि एकजुट हुए थे। इस नववर्ष मिलन समारोह में नये साल के स्वागत के बहाने यहां पंचायतों के जनप्रतिनिधियों ने इस बार मरवाही विधायक को लेकर भी आपस में चर्चा की। हालांकि, इसमें मरवाही विधायक डॉ. के के ध्रुव सम्मिलित नहीं हुए, वहीं सोशल मीडिया में इस कार्यक्रम में विधायक के शामिल नहीं होने को लेकर तरह तरह की चर्चांए हो रही हैं।
बदलने लगे राजनैतिक हालात
साल 2020 में मरवाही में हुये उपचुनाव में कांग्रेस ने मरवाही से तत्कालीन मरवाही बीएमओ डॉ. के के ध्रुव की लोकप्रियता को देखते हुये प्रत्याशी बनाया था, जिन्होने करीब 38 हजार वोटों के बड़े अंतर से जीत दर्ज की, लेकिन दो सालों के भीतर अब मरवाही में चुनाव की सुगबुगाहट होते ही राजनैतिक हालात तेजी से बदलने लगे हैं। पंचायतों के प्रतिनिधियों ने खुलकर तो विधायक के खिलाफ बिगुल फिलहाल नहीं फूंकी है, पर इशारों ही इशारों में अपने मन की बात रखते हुए कहा है कि क्यों न इस बार इनके बीच से ही मरवाही का विधायक हो। इस समारोह में कांग्रेस के कई बड़े स्थानीय चेहरे भी शामिल थे पर विधायक नहीं थे।