नवंबर में इस दिन छत्तीसगढ़ आऐंगी राष्ट्रपति, इस जिले के कार्यक्रम में होंगी शामिल

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 20 नवंबर को छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर दौरे पर रहेंगी, जहां वे भगवान बिरसा मुंडा की जयंती पर आयोजित जनजातीय गौरव दिवस समारोह में शामिल होंगी. राष्ट्रपति के आगमन को लेकर प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी हैं.
19 और 20 नवंबर को दो दिवसीय कार्यक्रम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के घोषणा के बाद से भगवान बिरसा मुंडा की जयंती हर साल 15 नवंबर को देशभर में जनजातीय गौरव दिवस के रूप में मनाई जाती है. इस वर्ष अंबिकापुर में यह आयोजन विशेष रूप से भव्य होने वाला है. पीजी कॉलेज मैदान में 19 और 20 नवंबर को दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा, जिसमें राष्ट्रपति मुर्मू मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगी और जनजातीय समुदायों के साथ सहभागिता करेंगी.
कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर हुई बैठक
आदिम जाति विकास मंत्री रामविचार नेताम की अध्यक्षता में 3 नवंबर को नवा रायपुर में कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक हुई. बैठक में प्रमुख सचिव सोनमणि बोरा, आयुक्त डॉ. सारांश मित्तर, संयुक्त सचिव बी.एस. राजपूत समेत कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे. सरगुजा संभाग के सभी जिलों के अधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शामिल हुए.
मंत्री नेताम ने अधिकारियों से कहा कि यह आयोजन प्रदेश की गौरवशाली जनजातीय परंपराओं और संस्कृति की समृद्ध झलक प्रस्तुत करे. उन्होंने जनजातीय नृत्य, लोककला, संगीत और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों को कार्यक्रम का प्रमुख हिस्सा बनाने के निर्देश दिए.
बिरसा मुंडा की 150 वीं जयंती
प्रधानमंत्री मोदी ने भगवान बिरसा मुंडा की 150 वीं जयंती के अवसर पर उनके जन्मदिन को जनजातीय गौरव दिवस के रूप में मनाने का आह्वान किया था और इसी दौरान उनके सम्मान में स्मारक सिक्का व डाक टिकट भी जारी किए थे.
अंबिकापुर में होने वाला यह आयोजन छत्तीसगढ़ की जनजातीय अस्मिता, परंपरा और गौरव को राष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शित करेगा. स्थानीय प्रशासन और जनजातीय विभाग इस कार्यक्रम को ऐतिहासिक और यादगार बनाने में जुटे हैं.






