राहुल गांधी के ‘वोट चोरी’ बयान पर भड़के जेपी नड्डा, बोले– “बिहार हार मान चुके हैं”

नई दिल्ली: लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के ‘वोट चोरी’ बयान पर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने करारा पलटवार किया है। नड्डा ने कहा कि राहुल गांधी को पहले से अंदाजा हो गया है कि बिहार चुनाव में कांग्रेस की हार तय है, इसलिए वे अभी से बहाने ढूंढने लगे हैं। उन्होंने तंज कसते हुए कहा, “बिहार में चुनाव हो रहे हैं और राहुल गांधी दिल्ली में बैठकर फर्जी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे हैं। उन्हें पता चल गया है कि महागठबंधन की लुटिया डूब चुकी है।”
जेपी नड्डा ने कहा कि राहुल गांधी हरियाणा की बात कर रहे हैं, जबकि वहां चुनाव नहीं, बल्कि बिहार में हो रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस नेता का मकसद केवल देश को बदनाम करना और युवाओं को गुमराह करना है। नड्डा ने कहा, “चुनाव आयोग उन्हें बार-बार बुला रहा है कि अपने आरोपों को साबित करें, लेकिन वे जाने से बच रहे हैं। उनका उद्देश्य अराजकता फैलाना और देश की छवि को धूमिल करना है, लेकिन देश के युवा अब सच को समझते हैं।”
बीजेपी अध्यक्ष ने आगे कहा कि एक तरफ राहुल गांधी लोकतंत्र और संविधान को बदनाम करने में लगे हैं, वहीं दूसरी ओर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को विकास की नई ऊंचाइयों पर ले जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि “बीते 11 वर्षों में मोदी सरकार ने 25 करोड़ से अधिक लोगों को गरीबी रेखा से ऊपर उठाया है।”
गौरतलब है कि राहुल गांधी ने हाल ही में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर हरियाणा में 25 लाख वोट चोरी होने का दावा किया था और इसे लोकतंत्र के लिए खतरा बताया था।






