राजनाथ सिंह ने राहुल गांधी को दिया करारा जवाब, कहा – “सेना को राजनीति में न घसीटें”

पटना: कांग्रेस नेता और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के हालिया सेना पर दिए बयान के बाद देश के राजनीतिक गलियारों में बहस तेज हो गई है। अब रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इस मुद्दे पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने साफ कहा कि “हमारी सेना को राजनीति में न घसीटा जाए।”
बिहार के बांका में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए राजनाथ सिंह ने कहा कि भारतीय सेना ने हमेशा देश का गौरव बढ़ाया है। उन्होंने कहा, “जब-जब भारत पर संकट आया है, हमारे वीर जवानों ने अपने पराक्रम और साहस से देश का सिर ऊंचा किया है।” रक्षा मंत्री ने आगे कहा कि “हमारे सैनिकों का केवल एक ही धर्म है – ‘सैन्य धर्म’। जाति, धर्म या समुदाय की राजनीति ने देश को काफी नुकसान पहुंचाया है। हमारी सोच हमेशा एक रही है — सभी वर्गों के लोगों का समान विकास होना चाहिए।”*
राजनाथ सिंह का यह बयान उस समय आया है जब राहुल गांधी ने बिहार के कुटुंबा में एक रैली के दौरान कहा था कि देश की 90 फीसदी आबादी का सेना, कॉर्पोरेट और नौकरशाही जैसे प्रमुख संस्थानों में प्रतिनिधित्व बहुत कम है। उन्होंने आरोप लगाया कि “देश के 10 फीसदी लोग हर चीज पर नियंत्रण रखते हैं — नौकरियों से लेकर सेना तक।”
राहुल गांधी के इस बयान को बीजेपी ने राष्ट्रविरोधी और सेना का अपमान करने वाला बताया है। वहीं, राजनाथ सिंह ने कहा कि “भारतीय सेना देश की सुरक्षा का प्रतीक है, उसे किसी भी राजनीतिक रंग में नहीं बांधा जा सकता।”






