राहुल गांधी के आरोपों पर चुनाव आयोग का पलटवार, पूछा- “डुप्लीकेट वोट का सबूत कहां है?”

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी द्वारा चुनाव आयोग पर लगाए गए गंभीर आरोपों के बाद अब आयोग ने अपना जवाब दिया है। राहुल गांधी ने दिल्ली के इंदिरा भवन में प्रेस वार्ता कर हरियाणा विधानसभा चुनाव में “वोट चोरी” के आरोप लगाए थे। इस पर चुनाव आयोग ने उनके दावों पर सवाल उठाते हुए कई बिंदुओं पर स्पष्टीकरण मांगा है।
आयोग ने पूछा कि जब कांग्रेस के बूथ लेवल एजेंट्स (BLA) मतदाता सूची के पुनरीक्षण के दौरान मौजूद थे, तो उन्होंने एक भी अपील क्यों नहीं दायर की? आयोग ने यह भी सवाल किया कि राहुल गांधी को कैसे मालूम कि डुप्लीकेट मतदाताओं ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) को वोट दिया?
चुनाव आयोग ने बताया कि हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 से पहले मतदाता सूची का मसौदा 2 अगस्त 2024 को जारी किया गया था, जिस पर सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों को प्रतिक्रिया देने का अवसर मिला था। अंतिम मतदाता सूची 27 अगस्त 2024 को प्रकाशित की गई, लेकिन कांग्रेस की ओर से कोई आपत्ति या अपील दर्ज नहीं की गई।
आयोग ने यह भी बताया कि चुनाव के दौरान 20,632 मतदान केंद्र बनाए गए थे और सभी 1,031 उम्मीदवारों ने अपने एजेंट नियुक्त किए थे। मतदान के बाद किसी उम्मीदवार की ओर से एक भी औपचारिक शिकायत नहीं मिली। मतगणना के दौरान सिर्फ 5 मामूली आपत्तियां दर्ज हुईं, जिनका समाधान मौके पर ही कर दिया गया।
अंत में आयोग ने स्पष्ट किया कि अब तक सिर्फ 23 चुनाव याचिकाएं अदालत में लंबित हैं। इस पूरे प्रकरण पर आयोग ने कहा कि राहुल गांधी के आरोप तथ्यों पर आधारित नहीं हैं और उन्हें सबूत पेश करने चाहिए।






