देश दुनिया

IND vs SA: शुभमन गिल बने कप्तान, ऋषभ पंत की टीम में धमाकेदार वापसी

बीसीसीआई ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है। इस दौरे पर दोनों देशों के बीच दो टेस्ट, तीन वनडे और पांच टी20 मैच खेले जाएंगे। टेस्ट टीम की कमान शुभमन गिल को सौंपी गई है, जबकि विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को उपकप्तान बनाया गया है। पहला टेस्ट 14 नवंबर से कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा, जबकि दूसरा टेस्ट 22 नवंबर से गुवाहाटी में होगा।

इस सीरीज की सबसे बड़ी खबर ऋषभ पंत की वापसी है। इंग्लैंड दौरे पर लगी पैर की गंभीर चोट के कारण पंत लंबे समय तक मैदान से दूर रहे थे। उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ हालिया घरेलू टेस्ट सीरीज भी मिस की थी। अब उनकी पूरी फिटनेस के बाद टीम में वापसी हुई है, जो भारतीय फैंस के लिए राहत की बात है।

पंत की वापसी के बाद युवा विकेटकीपर ध्रुव जुरेल को इस बार बाहर बैठना पड़ सकता है। जुरेल ने पंत की गैरमौजूदगी में बेहतरीन प्रदर्शन किया था, लेकिन अनुभव के लिहाज से टीम प्रबंधन ने पंत पर भरोसा जताया है।

साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारतीय टेस्ट टीम इस प्रकार है:
शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उपकप्तान/विकेटकीपर), यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, देवदत्त पडिक्कल, ध्रुव जुरेल, रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, अक्षर पटेल, नितीश कुमार रेड्डी, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव और आकाश दीप।

ख़बर को शेयर करें

Regional Desk

Regional Desk में अनुभवी पत्रकारों और विषय विशेषज्ञों की पूरी एक टीम है जो देश दुनिया की हर खबर पर पैनी नजर बनाए रखते है जो आपके लिए लेकर आते है नवीनतम समाचार और शोधपरक लेख

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button