CM साय आज बस्तर में, पंडुम कैफे का उद्घाटन और कई कार्यक्रमों में होंगे शामिल, जानिए पूरी जानकारी!

CG News: आज CM विष्णु देव साय बस्तर के दौरे पर रहेंगे. मुख्यमंत्री सुबह 11:25 बजे मुख्यमंत्री निवास, सिविल लाइन से रवाना होंगे और 11:30 बजे पुलिस ग्राउंड हेलीपेड रायपुर पहुंचकर हेलीकॉप्टर से जगदलपुर के लिए उड़ान भरेंगे.
पंडुम कैफे का करेंगे उद्घाटन
जगदलपुर पहुंचने के बाद 12:35 बजे मुख्यमंत्री पूना मारगेम परिसर पहुंचेंगे, जहां 12:35 से 12:55 बजे तक Pandum Café का शुभारंभ करेंगे।
जगतु माहरा स्कूल के शताब्दी समारोह का शुभारंभ
दोपहर 1 बजे वे जगदलपुर के जगतु माहरा शासकीय बहुउद्देशीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पहुंचेंगे. यहां 1 बजे से 2 बजे तक विद्यालय के शताब्दी वर्ष समारोहका उद्घाटन करेंगे.
कोण्डागांव में बुढ़ादेव महोत्सव और विकास कार्यों का लोकार्पण
2:30 बजे स्कूल कार्यक्रम से प्रस्थान करने के बाद मुख्यमंत्री 2:55 बजे. TBP मण्डी प्रांगण हेलीपेड, कोण्डागांव पहुंचेंगे. 3 बजे विकास नगर स्टेडियम, कोण्डागांव में बुढ़ादेव महोत्सव 2025 के तहत लोकार्पण एवं शिलान्यास कार्यक्रम में शामिल होंगे. यह कार्यक्रम 3 से 4 बजे तक आयोजित होगा.






