CGnews : राजनांदगांव में हनुमान मंदिर में तोड़फोड़, इलाके में तनाव, भारी पुलिस बल तैनात

CGnews : राजनांदगांव शहर के नंदई चौक स्थित जैतखाम से लगे हनुमान मंदिर में सोमवार को अज्ञात लोगों द्वारा तोड़फोड़ किए जाने का मामला सामने आने के बाद इलाके में तनाव की स्थिति निर्मित हो गई है । बताया गया कि मंदिर में स्थापित हनुमान जी की प्रतिमा, शिवलिंग और त्रिशूल को उखाड़कर फेंक दिया गया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया।
बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारी मौके पर
घटना के बाद बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारी मौके पर पहुंचे और नारेबाजी शुरू कर दी। पदाधिकारियों ने आरोप लगाया कि अज्ञात समाज के कुछ युवकों द्वारा यह कृत्य किया गया है। उन्होंने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।
पुलिस मामले की कर रही है जांच
स्थिति को नियंत्रित करने के लिए मौके पर भारी तादात में पुलिसकर्मी तैनात हैं। पुलिस प्रशासन के अधिकारी बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारियों को समझाइश देने में जुटे हुए हैं, हालांकि संगठन के पदाधिकारी कार्रवाई की मांग पर अड़े हुए हैं। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतिरिक्त सतर्कता बरती जा रही है।





