रायपुर के कचना BSUP फेस-1 में बदबूदार पेयजल की सप्लाई, एक साल से फटी है पाइपलाइन

राजधानी रायपुर : के कचना बीएसयूपी फेस-1 कॉलोनी में पेयजल व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है। यहां सीवर लाइन के साथ गुजर रही पेयजल पाइपलाइन पिछले एक साल से फटी हुई है, जिसके चलते घरों में नलों से गंदा और बदबूदार पानी सप्लाई हो रहा है। हालात इतने खराब हैं कि पानी की सप्लाई शुरू होने के बाद पहले 10 से 15 मिनट तक लोग नल से पानी भरने से बचते हैं।
स्थानीय रहवासियों के मुताबिक, शुरुआत में आने वाला पानी इतना बदबूदार और गंदा होता है कि उसका उपयोग करना मुश्किल हो जाता है। मजबूरी में लोग 10 मिनट तक पानी बहने देते हैं, जब पानी थोड़ा साफ होता है, तब जाकर उसे उपयोग में लाया जाता है। पीने के लिए इस पानी को उबालना पड़ता है, फिर भी स्वास्थ्य को लेकर डर बना रहता है।
सड़ चुकी पाइपलाइन, कपड़े से किया जा रहा अस्थायी इंतजाम
कॉलोनी की कई पाइपलाइनें पूरी तरह सड़ चुकी हैं। कई जगह लीकेज को रोकने के लिए पाइप को कपड़े से बांधकर अस्थायी रूप से रोका गया है, जिससे समस्या और गंभीर हो गई है। स्थानीय निवासी नरंकार सिंह ने बताया कि इस गंदे पानी के कारण बच्चे अक्सर बीमार पड़ रहे हैं और जलजनित बीमारियों का खतरा लगातार बढ़ रहा है।
व्यावसायिक इलाकों में भी हालात खराब
सिर्फ रिहायशी इलाकों में ही नहीं, बल्कि रहमानिया चौक जैसे व्यावसायिक क्षेत्रों में भी नालियां जाम हैं। सड़कों पर गंदा पानी बह रहा है, जिससे आम लोगों और दुकानदारों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
प्रशासन से जल्द समाधान की मांग
कचना बीएसयूपी फेस-1 के रहवासियों ने प्रशासन से जल्द से जल्द पाइपलाइन बदलने और स्थायी समाधान की मांग की है। लोगों का कहना है कि अगर समय रहते समस्या का समाधान नहीं हुआ, तो स्वास्थ्य संकट और गहराता जाएगा।






