बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर ब्लॉक कॉंग्रेस ने धरसीवा थाना का किया घेराव

मोहम्मद उस्मान सैफी । धरसीवा मुख्यालय क्षेत्र अंतर्गत में बिगड़ती कानून व्यवस्था,ऑनलाइन सट्टा ,हत्या, अपहरण, सूखा नशा, के विरोध में जिला कांग्रेस कमेंटी के आव्हान पर कांग्रेस ने आज जोरदार दल बल के साथ थाना धरसीवा में विरोध प्रदर्शन कर थाने का घेराव किया .रायपुर ग्रामीण जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजेंद्र बंजारे के नेतृत्व में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पूर्व राज्य सभा सांसद छाया वर्मा पूर्व विधायक अनीता शर्मा धरना प्रदर्शन करते हुए कांग्रेस ने पुलिस प्रशासन के विरोध जमकर नारेबाजी करते हुए थाने का घेराव किया , थाना परिसर में ज्ञापन सौपा गया.

वही सिलयारी चौकी प्रभारी जितेंद्र दुबे लगातार विवादों में घिरे रहते हैं जिसकी जमकर विरोध प्रदर्शन किया गया चौकी प्रभारी के दूर व्यवहार से क्षेत्र की जनता त्रस्त है जिसकी शिकायत व एक हफ्ते के अंदर चौकी प्रभारी अपने व्यवहार में सुधार नहीं करने पर सिलयारी चौकी का घेराव करने वा ताला बन्दी करने की चेतावनी दिया गया,वही क्षेत्र के विधायक मंत्रियों के मुर्दाबाद के नारे से माहौल गहमागहमी मची हुई थी

कांग्रेस भवन से सैकड़ो कांग्रेसी कार्यकर्ता प्रशासन के विरोध में नारेबाजी करते हुए रैली निकालकर पुलिस थाना पहुंचे और थाने के बाहर नारेबाजी करते रहे. इस दौरान पुलिस द्वारा थाने का मेन गेट बंद किया कांग्रेसियों ने कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते कहा की शांत इलाका माने जाने वाले धरसीवा एवं आसपास के ग्रामीण इलाके में हत्या, अपहरण, लूट,जैसी घटनाए बढ़ गई है
सट्टे जुआ,में लोग बर्बाद हो रहे है.नशे के आगोश में युवा अपना जीवन तबाह कर रहे है..अवैध शराब की बिक्री से अपराधों में भयावह वृद्धि हुई है। लगातार हो रही घटनाओ के बावजूद पुलिस-प्रशासन की ओर से अपराधियों पर सख्त कार्रवाई न होने से जनता में भय का माहौल है, जबकि भाजपा की पूर्ण बहुमत वाली राज्य सरकार कानून-व्यवस्था पर नियंत्रण करने में पूरी तरह नाकाम साबित हो रही है।






