छत्तीसगढ़

Raipur : मनरेगा बचाओ संग्राम – जिला ग्रामीण के नेतृत्व में ब्लाक कॉंग्रेस के पदाधिकारियों ने किया चक्काजाम

Raipur : मोहम्मद उस्मान सैफी : धरसींवा में कांग्रेस का विशाल धरना, गांधी बलिदान दिवस पर मजदूर अधिकारों की गूंज महात्मा गांधी जी के बलिदान दिवस के अवसर पर छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी एवं जिला कांग्रेस कमेटी रायपुर ग्रामीण के निर्देशानुसार ब्लॉक कांग्रेस कमेटी धरसींवा द्वारा दिनांक 30 जनवरी 2026 को शहीद स्मारक चौक, धरसींवा में “मनरेगा बचाओ संग्राम” के तहत एक दिवसीय शांतिपूर्ण धरना-प्रदर्शन एवं सांकेतिक चक्का-जाम का भव्य आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में कांग्रेस जन, जनप्रतिनिधि तथा ग्रामीण मजदूर शामिल हुए। कार्यक्रम में वक्ताओं ने कहा कि मनरेगा, जो ग्रामीण भारत की आर्थिक रीढ़ और गरीबों की आजीविका का आधार है

आज लगातार कमजोर किए जाने के संकट से गुजर रही है—गांवों में काम की भारी कमी, मजदूरी भुगतान में महीनों की देरी, बजट में कटौती और प्रशासनिक जटिलताओं ने मजदूरों के जीवन पर गंभीर असर डाला है। नेताओं ने इस बात पर भी तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की कि मनरेगा योजना के नाम को बदलने के प्रयास किए जा रहे हैं, जो इस ऐतिहासिक योजना की पहचान, उद्देश्य और उपलब्धियों को धूमिल करने का प्रयास है। कांग्रेस ने कहा कि मनरेगा सिर्फ एक सरकारी योजना नहीं बल्कि ग्रामीण मजदूरों के सम्मान, सुरक्षा और रोजगार का अधिकार है; इसका नाम बदलकर इसकी मूल भावना को कमजोर करने की कोशिश किसी भी रूप में बर्दाश्त नहीं की जाएगी

विशाल धरना में राजेंद्र पप्पू बंजारे जिला रायपुर ग्रामीण अध्यक्ष,आशीष वर्मा ब्लाक अध्यक्ष धरसीवा, दुर्गेश वर्मा पूर्व ब्लाक अध्यक्ष धरसीवा,भावेश बघेल कॉंग्रेस नेता सहित सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित थे

ख़बर को शेयर करें

news36Desk

news36 Desk में अनुभवी पत्रकारों और विषय विशेषज्ञों की पूरी एक टीम है जो देश दुनिया की हर खबर पर पैनी नजर बनाए रखते है जो आपके लिए लेकर आते है नवीनतम समाचार और शोधपरक लेख
Back to top button