छत्तीसगढ़

Ambikapur News: लुचकी घाट में पहाड़ों पर माफिया का कब्जा, JCB से कटान, प्रशासन हरकत में

अंबिकापुर : में Ambikapur पहाड़ कटान का मामला अब गंभीर रूप लेता जा रहा है। शहर से लगे लुचकी घाट क्षेत्र में माफिया खुलेआम पहाड़ों को निगलते नजर आ रहे हैं। बड़ी-बड़ी JCB मशीनों और हाइवा वाहनों के जरिए पहाड़ को काटकर लगभग खत्म कर दिया गया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि माफिया की दबंगई के कारण कोई खुलकर विरोध नहीं कर पा रहा है।

अंबिकापुर–रायगढ़ मार्ग पर स्थित ये पहाड़ कभी यात्रियों का स्वागत हरियाली और प्राकृतिक सुंदरता से करते थे, लेकिन अब हरियाली तेजी से खत्म हो रही है। क्रांति प्रकाशपुर स्थित लुचकी घाट का पहाड़ इस अवैध खनन का सबसे बड़ा शिकार बन गया है। आरोप है कि स्थानीय जनप्रतिनिधियों और बड़े ठेकेदारों की मिलीभगत से पहाड़ को सुनियोजित तरीके से उजाड़ा जा रहा है। जांच में यह भी सामने आया है कि यहां सरकार द्वारा लाखों रुपये खर्च कर बनाए गए गौठान को पहले नष्ट किया गया और फिर पहाड़ काटने की साजिश रची गई।

स्थानीय लोगों को बताया गया कि यहां बाजार का निर्माण होगा, इसी उम्मीद में वे खामोश हैं। हालांकि माफिया पहाड़ से निकली मिट्टी, गिट्टी और पत्थर को बेचकर मुनाफा कमा रहे हैं और साथ ही इस कीमती जमीन पर कब्जा करने की नियत भी साफ नजर आती है। यह पूरा इलाका राजस्व विभाग की जमीन है और इसके किनारे नेशनल हाईवे पर बना पुल पहाड़ की खूबसूरती को दर्शाता है, लेकिन इसके बावजूद अवैध कटान जारी रहा।

ख़बर को शेयर करें

Regional Desk

Regional Desk में अनुभवी पत्रकारों और विषय विशेषज्ञों की पूरी एक टीम है जो देश दुनिया की हर खबर पर पैनी नजर बनाए रखते है जो आपके लिए लेकर आते है नवीनतम समाचार और शोधपरक लेख
Back to top button