छत्तीसगढ़रायपुर संभाग

रायपुर: मरीन ड्राइव (तेलीबांधा तालाब) पर अब देना होगा पार्किंग शुल्क, मेयर ने लिया जायजा कहा ‘आमजन को होगा फायदा’

राजधानी रायपुर के सबसे पसंदीदा हैंगआउट स्पॉट ‘मरीन ड्राइव’ (तेलीबांधा तालाब) में अब यातायात को व्यवस्थित करने के लिए पार्किंग शुल्क लागू कर दिया गया है। आदेश जारी होने के तुरंत बाद नगर निगम की मेयर मीनल चौबे ने मौके पर पहुंचकर व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया और स्पष्ट किया कि यह फैसला जनता की सुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखकर लिया गया है।

ट्रैफिक जाम से मिलेगी मुक्ति

मेयर मीनल चौबे ने बताया कि मरीन ड्राइव की मुख्य सड़क पर घंटों बेतरतीब तरीके से खड़ी रहने वाली चार पहिया गाड़ियों के कारण यातायात बुरी तरह प्रभावित होता था। सड़क पर लगने वाले जाम को खत्म करने के लिए पार्किंग शुल्क का निर्णय लिया गया है। मेयर का दावा है कि इस संगठित पार्किंग व्यवस्था से आम जनता को आने-जाने में आसानी होगी और सड़क पर अनावश्यक भीड़ कम होगी।

मॉर्निंग वॉकर्स को बड़ी राहत: 12 बजे तक फ्री

इस नए नियम में सुबह की सैर करने वालों का विशेष ध्यान रखा गया है। मेयर ने घोषणा की है कि सुबह मॉर्निंग वॉक पर आने वाले लोगों से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा।दोपहर 12 बजे तक पार्किंग पूरी तरह निःशुल्क रहेगी, जिससे स्थानीय लोगों और नियमित व्यायाम करने वालों पर आर्थिक बोझ न पड़े। नगर निगम ने स्पष्ट किया है कि पार्किंग के लिए बनाए गए बोर्ड पर लिखे नियमों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित किया जाएगा।

“पार्किंग एरिया में खड़ी की जाने वाली गाड़ियाँ पूरी तरह सुरक्षित रहेंगी। पहले असुरक्षित तरीके से गाड़ियाँ कहीं भी खड़ी कर दी जाती थीं, लेकिन अब एक व्यवस्थित सिस्टम होगा।” — मीनल चौबे, मेयर

ख़बर को शेयर करें

news36Desk

news36 Desk में अनुभवी पत्रकारों और विषय विशेषज्ञों की पूरी एक टीम है जो देश दुनिया की हर खबर पर पैनी नजर बनाए रखते है जो आपके लिए लेकर आते है नवीनतम समाचार और शोधपरक लेख
Back to top button