जांजगीर-चांपा – महादेव एप से जुड़ने पर 5 का 25 मिलने का झांसा देकर खाता खुलवाने वाले 7 एजेंट गिरफ्तार
जांजगीर-चांपा। जिले में अधिक रकम कमाने का झांसा देकर लोगों से नया बैंक खाता खुलवाकर महादेव एप में उपयोग करने वाले 7 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मास्टर माइंड चिरंजीव केशरवानी पूर्व में दुबई जाकर भी महादेव सट्टा एप में काम कर चुका है। आरोपियों में एक नाबालिग भी शामिल है। आरोपियों से मोबाइल, बैंक खाता का पास बुक और अन्य दस्तावेज जब्त किया गया है। आरोपियों द्वारा लोगों को बैंक में एक अच्छी स्कीम आने का झांसा देकर गोरखधंधे को अंजाम दिया जाता था।
शुरू मे 5 हजार रुपए बैंक में जमा कर खाता खोलवाने और एक दो माह बाद में 25 हजार रुपए मिलने की बात कहकर आरोपी झांसे में लेते थे। नया खाता खुलवाकर उसको महादेव सट्टा बुक एप में देकर उस खाते का गलत तरीके से उपयोग करते थे।
खाता को महादेव सट्टा बुक एप वालों को दे देते थे, जिसके एवज में उन्हें 25 हजार रुपए प्रति बैंक खाता के हिसाब से मिलता था, इस पैसे को सभी आपस में बंटवारा कर लेते थे। मास्टर माइंड चिरंजीव केशरवानी सालभर पहले दुबई जाकर भी महादेव सट्टा एप में काम कर चुका है। आरोपियों का शिकार हुए अभिषेक कुमार पटेल की रिपोर्ट के बाद नवागढ़ पुलिस ने जांच की तो मामले का खुलासा हुआ।