आमाबेड़ा : नवनिर्मित बने पुल पुलिया लगे धंसने से पांच पंचायतों के लोग हो रहे हैं प्रभावित…देखे पूरी खबर
छत्तीसगढ़ के जिला कांकेर तहसील आमाबेड़ा क्षेत्र का है जहां बिते दो वर्षों के भीतर प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना अन्तर्गत कुछ सड़कें जरुर बनी साथ में पुल पुलिया का निर्माण कार्य भी किया गया परन्तु महज दो साल के भीतर ही पुल पुलिया टुटनें एवं धंसने लगे हैं। क्षेत्र में लोगो का आवागमन बाधित हो रहा है जिसके चलते क्षेत्र में शिक्षा स्वास्थ्य जैसे सेवाएं भी प्रभावित हो रहे हैं । हल्के पानी बारिश होने से क्षेत्र के लग भग पांच पंचायतों देवगांव,बंडापाल, करमरी,गवाडी़,मातला बा, पुर्ण रुप से प्रभावित होकर टापु में बदल जाते हैं। क्षेत्र के लोगों ने यह सोंच रखते कि उनका बात शासन प्रशासन तक पहुंच सके इसके लिए टुटे पुल पुलियाओं का विडियो फोटो बना कर शोसल मिडिया में भी वायरल किए परन्तु आज लग भग पांच दिनों से उपर हो गया ना तो शासन प्रशासन के तरफ से उनके बिच कोई पहुंच पाया और ना ही टुटे फुटे पुल पुलियाओं का सुझार करने कोई ठेकेदार या इंजीनियर ।