नारायणपुर : अबूझमाड़ के बच्चे को नही मिल पा रहा है सुविधा युक्त शिक्षा, घोटुल में पढ़ने बच्चे मजबूर…देखे पूरी खबर
नारायणपुर से 60 किलोमीटर दूर पर स्थित है विकासखंड ओरछा । ओरछा से मात्र 4 किलोमीटर अंदर रायनार झारी गाँव के बच्चों को मूलभूत शिक्षा हेतु स्कूल भवन यहां पर उपलब्ध नहीं है। 15 से 20 बच्चों की शिक्षा हेतु लगाया जा रहा है घोटूल पर स्कूल। इस स्कूल में ना तो भवन की सुविधा है ,ना ही पर्याप्त शिक्षक । कक्षा पहली से पांचवी तक की केवल एक पॉलिथीन से बने हुए छावनी के झोपड़ी पर स्कूल संचालित किया जा रहा है। तथा सुविधा के नाम पर सिर्फ मध्यान्य भोजन की व्यवस्था और कुछ भी नहीं । पांचवी के बच्चों को अपना नाम भी ठीक से लिखने में कठिनाई आ रही है । शिक्षक के नाम पर मात्र एक ही शिक्षक श्री मांझी ही है, जो कांकेर जिले में रहते है, वो भी कभी-कभी ही वहां पहुंच पाते हैं । सारा कार्यभार मध्यान्य भोजन बनाने वाले फोबे, चपरासी बुधू के ऊपर है । अबूझमाड़ में इस विषम परिस्थिति में भी स्कूल संचालित किया जा रहा है।
देखे पूरी खबर