Maha Shivratri : शिवालयों में गूंजा हर-हर महादेव, इस बार 5 सोमवार, सावन की शुरुआत और समापन भी सोमवार से
Maha Shivratri : देवों के देव भगवान महादेव का पवित्र सावन माह आज से शुरू हो गया है। आज पहले सोमवार को शिवमंदिरों में मेले जैसा माहौल रहा। सुबह से ही शिवालयों में भगवान भोलेनाथ की विशेष पूजा-अर्चना शुरू हो गई जो देर रात तक चलता रहा। बता दें कि, तिल्दा-नेवरा क्षेत्र के शिवमंदिरों में भी दर्शन पूजन करने भक्तों की कतार लगी हुई थी। बरसते पानी में भी भक्त दूध, दही, बेलपत्र, नारियल, अगरबत्ती लेकर शिवलिंग की पूजा आराधना करते नजर आए। सुबह से ही शिवभक्त मंदिरों में पहुंच मत्था टेक मन्नतें मांगे और सुख-समृद्धि की कामना किए। इस अवसर पर शिवलिंग का विशेष श्रृंगार किया गया था। भगवान शिव का महाभिषेक करने दूर-दूर से शिवभक्त परिवार सहित पहुंच रहे है। वहीं मंदिर परिसर हर-हर महादेव और बोल बम के उद्घोष से गुंजायमान हो रहा है। बताते चलें कि, इस बार सावन महीना भक्तों के लिए खास बना हुआ है। इस बार शिव भक्तों को भगवान भोलेनाथ की उपासना के लिए 5 सावन सोमवार मिलेगा। पंचांग के अनुसार, इस बार सावन की शुरुआत और समापन भी सोमवार से ही हो रहा है। ऐसे में इस अनूठे संयोग पर श्रद्वा का सैलाब उमेड़गा। मंदिर और शिवालयों में भक्तों की भीड़ रहेगी। वहीं शिवभक्तों द्वारा कावड़ यात्रा भी निकाली जाएगी। आज शिवालयों में भक्त लोटे में जल लेकर महादेव का अभिषेक करने पहुंच रहे थे। इस दौरान श्रद्वालुओं ने शिवलिंग का जलाभिषेक, रूद्राभिषेक व दुग्धाभिषेक भी किया। वहीं भक्तों ने सोमवार का व्रत भी रखी। इधर, सावन महीने में भक्तों की भीड़ को लेकर मंदिर समितियों की ओर से भी विशेष तैयारी की गई है।
देखे पूरी खबर