बस्तर संभाग

बस्तर ओलंपिक में भाग लेने हेतु पंजीयन 20 अक्टूबर तक

बस्तर ओलंपिक में 14 से 17 वर्ष एवं 17 से अधिक आयुवर्ग के युवक-युवतियां भाग ले सकेंगे

नारायणपुर, 23 सितम्बर 2024 // छत्तीसगढ़ शासन द्वारा परंपरागत खेलों को बढ़ावा देवे के उद्देश्य तथा बस्तर संभाग के जनजातीय बहुल्य एवं नक्सल प्रभावित क्षेत्र के खेलों में अपार नैसर्गिंक क्षमताओं के विकास के साथ-साथ इस क्षेत्र में शासन एवं जनता के मध्यम मजबूत संबंध स्थापित कर यहां के युवाओं को मुख्य धारा से जोड़ने एवं उनके रचनात्मक एवं खेल प्रतिभा को पहचनाकर खिलाड़ी के रूप में तैयार करने हेतु बस्तर ओलंपिक 2024 का आयोजन किया जा रहा है। कलेक्टर श्री बिपिन मांझी के मार्गदर्शन में शासन के निर्देशानुसार विकासखण्ड एवं जिला मुख्यालय में बस्तर ओलंपिक का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए समिति का गठन किया जाएगा, जिसमें विकासखण्ड स्तर पर अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व), जिला स्तर पर कलेक्टर एवं संभाग स्तर पर कमिश्नर इसके अध्यक्ष होंगे। बस्तर ओलंपिक में 14 से 17 वर्ष एवं 17 से अधिक आयुवर्ग के युवक-युवतियां भाग ले सकेंगे। इसके अलावा विशेष रूप से माओवादी प्रभावित दिव्यांगों तथा आत्मसमर्पित माओवादियों का खेल प्रतियोगिताएं सीधे संभाग स्तर पर आयोजित की जावेगी। विजेता खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र, ट्रॉफी, शील्ड, नगद पुरस्कार से सम्मानित किया जावेगा।बस्तर ओलंपिक में भाग ले हेतु खिलाड़ी 01 से 20 अक्टूबर 2024 तक विकासखण्ड में जनपद पंचायत, खण्ड शिक्षा अधिकारी एवं खण्ड स्त्रोत समन्वयक कार्यालय में पंजीयन कर सकते हैं। कार्यालय जिला खेल अधिकारी, खेल एवं युवा कल्याण विभाग, कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी, क्रीड़ा परिसर, नारायणपुर में ऑफलाईन एवं ऑनलाईन पंजीयन करा सकेंगे। पंजीयन हेतु आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड एवं एकाउंट डिटेल स्वयं का नाम, पता, पिता का नाम, बैंक का नाम, बैंक खाता क्रमांक एवं आईएफएससी कोड अनिवार्य होगा। विकासखण्ड स्तरीय प्रतियोगिता 01 से 10 नवंबर, जिला स्तरीय प्रतियोगित 10 से 22 नवंबर एवं संभाग स्तरीय प्रतियोगिता 25 से 30 नवंबर तक आयोजित किया जावेगा। बस्तर ओलंपिक आयोजन के अंतर्गत 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर दौड़, गोला फेक, तवा फेक, भाला फेक, लंबीकूद, उंचीकूद, रिले रेस, तीरंदाजी, बैडमिंटन, फुटबॉल, कराटे, कबड्डी, खो-खो, व्हालीबॉल, रस्साकसी, हॉकी, वेटलिफ्टिंग की प्रतियोगिताएं आयोजित की जावेगी।

ख़बर को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button