छत्तीसगढ़ से पाकिस्तान, बंग्लादेश नहीं भेजी जाऐगी यह चीज, दोनो देशों की हालत होगी खराब

देश भर मे पहलगाम आतंकी हमले को लेकर लोगो में खासा रोष है, लोग इस आतंकी हमले का विरोध अपने अपने तरीके से कर रहे है , भारत-पाकिस्तान में बढ़े तनाव के बीच सरकार ने पाकिस्तान जाने वाले पानी को रोक दिया था । ऐसा माना जा रहा है कि पाकिस्तान में आने वाले दिनों में गंभीर जल संकट आ सकता है और वहां के किसान इससे बूरी तरह प्रभावित हो सकते है, अब छत्तीसगढ़ दुर्ग जिले के धमधा के किसानों ने पाकिस्तान और बंग्लादेश टमाटर भेजने से इंकार कर दिया है । धमधा के किसानों ने टमाटर भेजना बंद कर दिया है। छत्तीसगढ़ प्रदेशभर में धमधा ब्लॉक में सबसे ज्यादा 9514 हेक्टेयर क्षेत्रफल में टमाटर लगाई जाती है। जिसमें सालाना 1.90 लाख मीट्रिक टन टमाटर की पैदावारी होती है। इस एरिया के 99 प्रतिशत किसान पाकिस्तान के लिए 1.10 लाख मीट्रिक टन टमाटर दलालों के माध्यम से भेजा करते थे। जिसे अब बंद कर दिया गया है।
ऐसे पाकिस्तान पहुंचता था छत्तीसगढ़ का टमाटर
किसानों के मुताबिक, टमाटर की ट्रांसपोट्रिंग राष्ट्रीय एजेंटों के माध्यम से होता आ रहा है। रायपुर राजधानी में ऐसे एजेंट होटलों में आकर रुकते हैं। ये एजेंट लोकल एजेंटों के संपर्क में होते हैं और वे किसानों तक पहुंचते हैं। सौदा तय होने के बाद टमाटर बाड़ियों में ट्रकें लगाई जाती है। ट्रकें पहले कलकत्ता, गोरखपुर, नेपाल तक जाती है। यहां से पाकिस्तान तक पहुंचाया जाता है।
भारत ने पाकिस्तानी सामान के इम्पोर्ट पर लगाया बैन
भारत सरकार ने पाकिस्तान से होने वाले सभी सामानों के इम्पोर्ट और ट्रांजिट पर तत्काल प्रभाव से प्रतिबंध लगा दिया है. विदेश व्यापार महानिदेशालय (DGFT) ने 2 मई को एक अधिसूचना जारी करके विदेश व्यापार नीति, 2023 में एक नया प्रावधान (पैरा 2.20A) जोड़ा है, जिसमें पाकिस्तान से आयात पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया है.
अधिसूचना में कहा गया है कि पाकिस्तान से आने वाले या वहां से एक्सपोर्ट किए जाने वाले सभी सामानों का प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष इम्पोर्ट तत्काल प्रभाव से अगले आदेश तक प्रतिबंधित रहेगा. यह प्रतिबंध तब तक लागू रहेगा जब तक कोई नया आदेश जारी नहीं किया जाता.
यह निर्णय राष्ट्रीय सुरक्षा और सार्वजनिक नीति के हित में लिया गया है. इस प्रतिबंध के किसी भी अपवाद के लिए भारत सरकार की स्वीकृति अनिवार्य होगी. अगर किसी को पाकिस्तान से कोई सामान मंगाना बेहद जरूरी हो, तो उसे भारत सरकार से पूर्व अनुमति लेनी होगी.
पाकिस्तान के निर्यात को बड़ा झटका
एक तरफ पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था पहले ही संकट से गुजर रही है, वहीं भारत के नए प्रतिबंध से उसकी मुश्किलें और बढ़ सकती हैं. भारत, पाकिस्तान से सीमेंट, कपड़ा और कृषि उत्पादों का आयात करता था. 2019 के पुलवामा हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान से आयात पर 200 फीसदी शुल्क लगा दिया था और उसका Most Favoured Nation (MFN) दर्जा भी रद्द कर दिया था.
वाणिज्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, अप्रैल 2024 से जनवरी 2025 के बीच भारत ने पाकिस्तान से केवल 4.2 लाख डॉलर का सामान आयात किया, जो पिछले साल की समान अवधि (28.6 लाख डॉलर) की तुलना में बेहद कम है.
Chhattisgarh New DGP । डीजीपी को लेकर दाऊ का रक्तचाप हाई !