छत्तीसगढ़

रायपुर में भी कोरोना की दस्तक, 41 साल का अनाज कारोबारी कोविड पॉजिटिव निकला

देश में बढ़ रहे कोरोना मामलों के बीच रायपुर में भी एक कोरोना संक्रमित मरीज मिला है। जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार को सर्दी–खांसी की शिकायत लेकर 41 साल का एक मरीज MMI नारायणा हॉस्पिटल पहुंचा था। टेस्ट में मरीज कोविड पॉजिटिव निकला।

अनाज कारोबारी कोविड पॉजिटिव
राजधानी रायुपर में भी कोरोना ने दस्तक दी है। 41 साल का अनाज कारोबारी कोविड पॉजिटिव पाया गया है। इलाज के लिए उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल मरीज की स्थिति सामान्य बताई जा रही है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार मरीज की कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है। वहीं राज्य सरकार ने कोविड को लेकर प्रदेश भर में अलर्ट जारी कर दिया है।

बता दें कि, देशभर में कोरोना एक बार फिर पैर पसारता दिख रहा है। कोरोना के 257 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं। कर्नाटक, ओडिशा, महाराष्ट्र, तमिलनाड़ु, गुजरात और केरल से कोरोना के मामले सामने आए हैं। इसे लेकर छत्तीसगढ़ में भी अलर्ट जारी किया गया है। शुक्रवार को स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस ली और कोरोना से निपटने की तैयारियों को लेकर चर्चा की थी।

मेकाहारा में OPD शुरू
रायपुर के मेकाहारा में शुक्रवार से OPD शुरू करने का फैसला भी लिया गया। तैयारियों को लेकर अस्पताल में बैठक हुई। मरीजों के इलाज, दवा, बेड, ऑक्सीजन, पीपी कीट और सैंपल जांच की सुविधा समेत अन्य विषयों पर चर्चा हुई। विशेषज्ञ डॉक्टरों की एक टीम भी गठित की गई है।

ख़बर को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button