Chhattisgarh : भष्ट्राचार के पैसों से लखमा ने बेटे और खूद के लिए बनाया करोड़ो का मकान, रिश्तेदार पर भी खर्च किए करोड़ो

Chhattisgarh : छत्तीसगढ़ के 2161 करोड़ के शराब घोटाला मामले में पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा के खिलाफ सोमवार को ईओडब्ल्यू ने चौथा पूरक चालान पेश किया। विशेष कोर्ट में 1100 पन्नों का चालान पेश किया गया। इस चार्जशीट में पूर्व आबकारी मंत्री लखमा को शराब घोटाले से बतौर कमिशन मिला 64 करोड़ रुपये मिलने की बात कही गई है।
लखमा के संरक्षण में अधकारियों ने दिया घोटाले को अंजाम
ACB ने अपने चार्जशीट में कहा है कि, मंत्री के संरक्षण में विभागीय अधिकारियों, सहयोगियों और ठेकेदारों के माध्यम से सुनियोजित घोटाले को अंजाम दिया गया। कमिशन के रूप में अर्जित राशि को अपने व्यक्तिगत और पारिवारिक हितों के लिए उपयोग कर भारी मात्रा में असम्यक लाभ अर्जित किया गया। एसीबी ने स्पेशल कोर्ट को बताया कि अब तक की विवेचना में कवासी लखमा को 64 करोड रुपये आबकारी घोटाले के फलस्वरूप उनके हिस्से में प्राप्त होना प्रमाणित हुआ है। जिसमें 18 करोड़ रुपये के अवैध धन राशि के निवेश- खर्च संबंधी दस्तावेजी साक्ष्य प्राप्त हुए हैं।
शराब घोटाले की पड़ताल के दौरान बड़ा खुलासा हुआ है। तत्कालीन आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने भ्रष्टाचार के लिए सबसे पहले 2019 में आबकारी नीति-2017 को ही बदल दिया। इससे उन्हें सीधा लाभ मिला। उन्होंने आईएएस अनिल टुटेजा और कारोबारी अनवर ढेबर के साथ मिलकर सिंडीकेट बनाया। इस सिंडीकेट को चलाने के लिए इंडियन टेलीकॉम सर्विस के अधिकारी अरुणपति त्रिपाठी को प्रतिनियुक्ति पर आबकारी में लाए। उसके बाद अपने मंसूबे अंजाम दिए। सिंडीकेट ने 4 साल में 2161 करोड़ रुपए का घोटाला किया है
यहां खपाया गया भ्रष्टाचार से मिले पैसें
कवासी लखमा – 2.24 करोड़ का मकान
बेटा हरीश कवासी – 1.40 करोड़ का मकान, 7.46 लाख की जमीन, 45 लाख का अन सिक्योर्ड लोन
कांग्रेस मवन सुकमा – 1.33 करोड़ का भुगतान
बहू शीतल कवासी– 21 लाख की जमीन
बेटी संगीता कवासी -4.36 लाख में पेट्रोल पंप के लिए जमीन
बेटी बोंके कवासी – 58 लाख रुपए की जमीन
रिश्तेदार कवासी भीमा – 4.10 करोड़ का जगदलपुर में सीमेंट फैक्ट्री
कर्मचारी राजेश नारा – 44.26 लाख की जमीन
कारोबारी जयदीप भदोरिया – एक करोड़ रुपए उधार दिए