Chhattisgarh : 24 फीट उंची जेल की दीवार फांद कर चार कैदी फरार

Chhattisgarh : छत्तीसगढ़ के कोरबा जेल में पॉक्सो एक्ट में बंद 4 विचाराधीन कैदी फरार हो गए। ये चारों आरोपी पॉक्सो एक्ट के मामले में जेल में बंद थे। गाय के कफन- दफ़न के नाम पर ये जेल की दिवार के पास पहुंचे और 25 फिट दिवार कूद कर फरार हो गई। यह पूरी घटना जेल परिसर के सीसीटीवी में कैद हो गई। वहीं अब जेल की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो गए हैं।
मिली जानकारी के अनुसार, फरार चारों आरोपी गाय के कफन-दफन के नाम पर जेल की पिछली दीवार के पास पहुंचे थे। जिसके बाद योजना के मुताबिक, इन्होने जेल की 25 फीट ऊँची दीवार फांदी और फरार हो गए। इस दौरान जेल परिसर की लाइटें बंद थीं, जिससे उन्हें भागने में मदद मिली। इस घटना के बाद वरिष्ठ पुलिस अधिकारी, जेल प्रशासन, और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंच गई है। वहीं जेल से भागे आरोपियों की पहचान और तलाशी के लिए जिले भर में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। सभी थानों और चेक पोस्टों पर संदिग्धों की धरपकड़ के लिए तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। इस घटना ने जेल प्रबंधन पर कई सवाल खड़े कर दिए है ।