Chhattisgarh Monsoon : छत्तीसगढ़ के 26 जिलों मे तेज आंधी-तूफ़ान के साथ होगी झमाझम बारिश ,अंबिकापुर में 24 साल का टूटा रेकॉर्ड

Chhattisgarh Monsoon : मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ के 26 जिलों में आज यलो अलर्ट जारी किया है। इनमें जांजगीर-चांपा, कोरबा, रायगढ़, गरियाबंद, धमतरी, कोंडागांव, बस्तर इन 7 जिलों में भारी बारिश के साथ बिजली गिरने, बादल गरजने और आंधी चलने का अलर्ट है। वहीं 19 जिलों में सिर्फ बिजली गिरने, बादल गरजने और आंधी चलने का ही अलर्ट है। कोरिया, जीपीएम, बिलासपुर, कबीरधाम, राजनांदगांव, बालोद, दुर्ग इन सात जिलों में सामान्य रहेगा।
बंगाल की खाड़ी में लो प्रेशर एरिया बन सकता है, जो मानसूनी गतिविधियों को मजबूत कर सकता है। इस कारण छत्तीसगढ़ में कई स्थानों पर भारी बारिश और ओले भी गिर सकते हैं।
पिछले 24 घंटे में सरगुजा, बस्तर और बिलासपुर संभाग के कई हिस्सों और रायपुर और दुर्ग संभाग के कुछ क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश हुई है। बिलासपुर जिले में बाढ़ में एक ही परिवार के 4 बच्चे बह गए, जिनमें से 3 की मौत हो गई। एक की तलाश जारी है। पचपेड़ी थाना क्षेत्र के टांगर गांव में एक 12 साल का बच्चा एनीकट पार करते समय नदी में बह गया। उसका पता नहीं चल पाया है। तलाश जारी है।
अंबिकापुर में 24 साल का टूटा रेकॉर्ड
सरगुजा में तीन दिनों से बारिश की झड़ी लगी हुई है। रूक-रूक कर मूसलाधार बारिश हो रही है। इससे नदी नाले उफान पर हैं। बारिश ने इस वर्ष पिछले 24 साल का रेकॉर्ड तोड़ा है। अंबिकापुर शहर से लगे बांकी जलाशय 10 साल बाद लबालब भर गया है। बलरामपुर जिले की कन्हर नदी भी उफान पर है। वहीं मौसम विभाग के अनुसार अम्बिकापुर में वर्ष 2025 का मानसून अभी तक ऊर्जा से लबरेज ही रहा है। इसका अनुकूल आगाज कुल मानसून ऋतु की वर्षा के लक्ष्य का पीछा करता हुआ 24 अगस्त को ही 100 प्रतिशत के स्तर पर पहुंच गया है।