Chhattisgarh : उफनते नाले में बहे एक ही परिवार के चार लोग, 3 बच्चों के शव बरामद, एक युवक की तलाश जारी

Chhattisgarh : छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर में एक ही परिवार के चार लोग उफनते नाले में बह गए हैं। बहने वाले 4 में से 3 बच्चों की मौत हो चुकी है और उनके शव भी बरामद कर लिए गए हैं। वहीं चौथे युवक की तलाश जारी है। तेज बारिश और रात होने के कारण रेस्क्यू कार्य रोक दिया गया था, जिसे सुबह होते ही फिर से शुरू कर दिया गया है।
मंदिर में दर्शन करने के लिए पहुंचे थे
मिली जानकारी के अनुसार, यह पूरा मामला बेलगहना चौकी क्षेत्र का है। यहां एक परिवार के लोग भंवारटंक के मरही माता मंदिर में दर्शन करने के लिए पहुंचे थे। वहीं लगातार बारिश होने के चलते नाला उफान पर आ गया। परिवार के लोग जब नाला पार कर रहे थे तब तेज बहाव के चलते तीन बच्चों समेत 4 लोग बह गए।
युवक की तालश अब भी जारी
बच्चों समेत 4 लोगों के नाले में बहने की खबर मिलते ही पुलिस और बचाव दल मौके पर पहुंची और रेस्क्यू कार्य शुरू किया। रेस्क्यू के दौरान तीन बच्चों के शव को बरामद कर लिया गया था। वहीं एक युवक की तलाश जारी थी। सोमवार को तेज बारिश और रात होने के कारण रेस्क्यू कार्य रोकना पड़ा था। वहीं मंगलवार की सुबह होते ही गोताखोरों को टीम फिर से युवक की तलाश में जुट गई है। वहीं तीनों बच्चों के शवों को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।