बिलासपुर जिले के कोटा इलाके के पेट्रोल पंप में गोली चला कर लूट की कोशिश, मामले में तीन गिरफ्तार
बिलासपुर। बीते 3 जनवरी को कोटा इलाके के पेट्रोल पंप में गोली चलाकर लूट की कोशिश करने के आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए हैं। इस मामले में मास्टरमाइंड राजस्थान का एक युवक है, जिसकी यहां ससुराल है। अन्य दोनों आरोपी ऑटो रिक्शा चालक हैं। कोटा-लोरमी रोड पर स्थित चंगोरी के पेट्रोल पंप में 3 जनवरी की रात करीब 8 बजे तीन नकाबपोश बिना नंबर प्लेट वाली बाइक से पहुंचे थे। उन्होंने कट्टा दिखाकर पंप के मैनेजर और कर्मचारियों को डराया। इसी दौरान उनके कट्टे से फायरिंग हो गई, जिसकी गोली जमीन पर जा धंसी। इसके बाद दूसरा कारतूस कट्टे में ही फंस गया। लूट में नाकाम होने पर वे बाइक से भाग खड़े हुए। सीसीटीवी फुटेज में तीनों लुटेरों की गतिविधियां दिखाई दे रही है, लेकिन चेहरा ढंका होने और बाइक का नंबर प्लेट नहीं होने के कारण उनकी पहचान नहीं हो पा रही थी। सीसीटीवी फुटेज को पुलिस ने सोशल मीडिया पर वायरल किया था साथ ही सुराग देने वालों पर पांच हजार रुपये का इनाम भी रखा था।
एसएसपी पारुल माथुर ने पत्रकारों को बताया कि तीनों आरोपियों में से एक के बारे में जानकारी पुलिस को मिली। पुलिस ने अशोक नगर मुरुम खदान के पास अटल आवास में रहने वाले अब्दुल इरशान (25 वर्ष) को हिरासत में लिया। वह राजस्थान के धौलपुर का रहने वाला है। उसकी यहां पर ससुराल है और पत्नी के इलाज के लिए यहां आकर रुका था। वारदात को अंजाम देना कबूल करते हुए उसने बताया कि उसके रिश्तेदार तालापारा के संजय नगर में रहने वाले मोटर मैकेनिक शेख मुस्तफा (25 वर्ष) और अब्दुल खान (26 वर्ष) भी इसमें शामिल थे। घटना के कुछ दिन पहले 27 दिसंबर की रात को कोनी तुर्काडीह में उन्होंने घुटकू के स्टेशन मास्टर को कट्टा दिखाकर बाइक, मोबाइल फोन आदि लूट लिया था। इसी बाइक को पेंट करके वे घूम रहे थे। उन्होंने बताया कि उनका इरादा पेट्रोल पंप में गोली चलाने का नहीं था, गलती से चली। जब दूसरा कारतूस वे कट्टे में लोड नहीं कर पाए तो पंप के कर्मचारी उन्हें दबोचने की कोशिश करने लगे। इससे वे घबरा गए और वहां से भाग निकले। वारदात में इस्तेमाल की गई बाइक, कट्टा, जिंदा कारतूस तथा मोबाइल फोन पुलिस ने बरामद की है। आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।