Chhattisgarh : नवरात्रि के पहले दिन बहू बेटे की शिकायत लेके पहुंची मां, बोली टोनही बोलकर कर रहे है प्रताड़ित, जमीन हड़पने की कोशिश

Chhattisgarh : बिलासपुर जिले के चकरभाठा थाना क्षेत्र से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां 60 वर्षीय महिला ने आरोप लगाया है कि उसका बेटा और बहू उसे टोनही बताकर न सिर्फ गाली-गलौज और मारपीट कर रहे हैं, बल्कि उसकी जमीन और मकान पर कब्जा करने का दबाव भी बना रहे हैं। पीड़िता ने शिकायत करने पर थाने से भगाए जाने की भी बात कही है।
महिला का आरोप
ग्राम परसदा की रहने वाली लक्ष्मीन चंद्राकर ने बताया कि पति की मौत के बाद से वह अपने सौतेले बेटे मनहरण चंद्राकर और बहू चित्ररेखा से अलग रह रही है। 20 अगस्त को दोनों ने उसे टोनही कहकर विवाद किया और विरोध करने पर मारपीट की। महिला का कहना है कि बेटा-बहू उसकी निजी जमीन (खसरा नंबर 844/3, क्षेत्रफल करीब 1500 वर्गफुट) और दो कमरे वाले मकान पर कब्जा करना चाहते हैं।

पुलिस पर लापरवाही का आरोप
महिला ने शिकायत दर्ज कराने चकरभाठा थाने का रुख किया, लेकिन वहां पुलिस ने उसकी फरियाद सुनने के बजाय उसे थाने से भगा दिया। लक्ष्मीन का कहना है कि उसने गवाहों के नाम तक बताए, फिर भी कार्रवाई नहीं हुई।
आईजी से लगाई गुहार
लगातार प्रताड़ना और धमकियों से परेशान महिला ने आखिरकार आईजी संजीव शुक्ला से पूरे मामले की शिकायत की। आईजी ऑफिस के अधिकारियों ने उसे जांच कर कार्रवाई का भरोसा दिलाया है।