Chhattisgarh : विधवा भाभी से करना चाहता था शादी, किया इंकार तो शराब पिला कर ले ली जान

Chhattisgarh : छत्तीसगढ़ के बालोद में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक युवक ने पहले अपनी भाभी को शराब पिलाई और नशे की हालत में शादी का दबाव बनाया। भाभी द्वारा इनकार करने पर, आरोपी ने गला घोंटकर उनकी हत्या कर दी। हैरान करने वाली बात यह रही कि आरोपी रातभर लाश के पास ही सोता रहा।
क्या है पूरा मामला?
बालोद जिले के दल्लीराजहरा थाना क्षेत्र में मृतका प्रीति सेमरे (35) अपने किराए के मकान में रहती थीं। आरोपी अमन कुमार सेमरे, मृतका के पति के छोटे भाई हैं, जो रायपुर में काम करते थे। 1 अक्टूबर की रात दोनों ने शराब पी, इस दौरान अमन ने शादी का प्रस्ताव रखा जिस पर प्रीति ने इंकार कर दिया। इसी विवाद के दौरान अमन ने गला घोंटकर हत्या कर दी।
मर्डर का खुलासा कैसे हुआ?
2 अक्टूबर की शाम प्रीति की मां जब घर लौटी, दरवाजा नहीं खुला। शक होने पर पड़ोसियों की मदद से दरवाजा तोड़ने की कोशिश की, तभी आरोपी अमन भागने लगा लेकिन पड़ोसियों ने पकड़ लिया। अंदर जाने पर प्रीति मृत अवस्था में मिली। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और लाश को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा।
मृतका सरकारी अस्पताल में स्वीपर थीं। पति की मौत के बाद उन्हें अनुकंपा नियुक्ति पर नौकरी मिली थी। दोनों शराब के आदि थे और आरोपी पहले भी भाभी को शराब पिलाने व नजदीकियां बढ़ाने की कोशिश करता था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और मामले में BNS की धारा 103 के तहत केस दर्ज किया गया है। शव को पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया।