Chhattisgarh News – नारायणपुर में नक्सलियों ने ले ली बीजेपी नेता की जान

छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में नक्सलियों ने BJP नेता कोमल मांझी की गला रेत कर हत्या कर दी है। बताया जा रहा है कि सुबह मंदिर से लौटते वक्त साधारण वेशभूषा में पहुंचे नक्सलियों ने कोमल मांझी को पकड़ लिया और गला रेत दिया। नक्सलियों ने आमदई माइंस की दलाली करने का आरोप लगाया है। घटना छोटेडोंगर थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक, कोमल मांझी शनिवार सुबह छोटेडोंगर गांव में स्थित शीतला माता मंदिर से लौट रहे थे। इसी बीच 4 से 5 नक्सली वहां आ धमके। सुनसान इलाका देखकर नक्सलियों ने मांझी को पकड़ लिया और जंगल की तरफ लेकर गए। इसके बाद धारदार हथियार से हत्या कर दी। नक्सलियों ने शव को गांव के पास फेंक दिया।
नक्सलियों ने शव के पास पर्चे भी फेंके
बताया जा रहा है कि, नक्सलियों ने सुबह 10 से 11 बजे के बीच वारदात की है। वारदात के बाद नक्सली जंगल की तरफ लौट गए। ग्रामीणों ने शव को देखा तो इसकी सूचना पुलिस को दी। नक्सलियों ने शव के पास पर्चे भी फेंके थे। पर्चे में लिखा है कि कोमल मांझी आमदई माइंस की दलाली करता था। इससे पहले भी समझाइश दी गई थी, नहीं माना, इसलिए मौत की सजा दी है।
पुलिस सुरक्षा लेने से कर दिया था मना
ASP हेमसागर सिदार ने बताया कि वारदात के बाद इलाके में सर्चिंग की जा रही है। ASP ने बताया कि कोमल मांझी को चुनाव से पहले और बाद में सुरक्षा दी गई थी, लेकिन उन्होंने सुरक्षा लेने से मना कर दिया था। साथ ही इन्हें परिवार समेत सेफ हाउस भी उपलब्ध करवाया गया था, इसके लिए भी मना कर दिया था।
news36 की अन्य बड़ी खबरों को पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करे
- CM साय की बड़ी बैठक आज…किन योजनाओं की रफ़्तार से खुश नहीं हैं मुख्यमंत्री? शाम तक आ सकता है बड़ा अपडेट
- फूल सिंह बरैया का पुलिस पर ‘विस्फोटक’ हमला…थानेदारों को बताया असामाजिक तत्व, बोले- SC समाज को देते हैं गालियां
- IND vs NZ मैच में सुरक्षा का ‘महाघेरा…फर्स्ट इनिंग के बाद नहीं मिलेगी एंट्री, बाउंसरों की तैनाती से हड़कंप
- छत्तीसगढ़ में ‘बर्फीला’ टॉर्चर! आने वाले दिनों में और गिरेगा पारा, मौसम विभाग ने जारी किया कड़ाके की ठंड का रेड अलर्ट
- विकास तिवारी की बढ़ी मुसीबतें! कांग्रेस से निकाले जाने के बाद अब ‘सांसद प्रतिनिधि’ की कुर्सी भी छिनी, एक साथ दो बड़े झटके





