सांसद खेल महोत्सव का भव्य शुभारंभ : धरसींवा-सिलयारी में ग्रामीण प्रतिभाओं का महासंगम

मोहम्मद उस्मान। रायपुर जिले के धरसींवा ब्लॉक मुख्यालय में ‘सांसद खेल महोत्सव 2025’ का शानदार आगाज़ हुआ। यह आयोजन युवा शक्ति को मंच देने और ‘फिट इंडिया’ अभियान को गति देने के उद्देश्य से किया गया है। ग्राम पंचायत सिलयारी (कुरूद) और धरसींवा स्टेडियम में आयोजित इस खेल महाकुंभ में दोनों स्थानों से कुल 30 गांवों (प्रत्येक जगह से 15-15) के खिलाड़ियों ने भाग लिया।
ग्रामीण प्रतिभाओं और बेटियों को प्रोत्साहन
जिला पंचायत अध्यक्ष नवीन अग्रवाल ने इसे ‘ग्रामीण युवा शक्ति के उत्सव’ का आगाज़ बताते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भारत को खेल महाशक्ति बनाने के सपने से जोड़ा। सभा पति जिला पंचायत सदस्य श्रीमती सरोज चंद्रवंशी ने विशेष रूप से बेटियों को प्रोत्साहन दिया और कहा कि खेल मैदान जेंडर की दीवारों को तोड़ता है। सरपंच श्रीमती रूखमणी साहू ने इसे ग्रामीण प्रतिभाओं के लिए एक ‘उचित अवसर’ बताया।

सिलयारी (कुरूद) प्रतियोगिता क्षेत्र में कबड्डी के साथ खेलों की श्रृंखला का औपचारिक उद्घाटन हुआ। यह महोत्सव ग्रामीण प्रतिभाओं को अवसर प्रदान कर उन्हें एक नई पहचान देगा।