CG में खेल प्रतियोगिता बनी रणभूमि: ट्रॉफी विवाद में छात्रों में मारपीट, अधिकारी बने मूकदर्शक

कोरबा : 25वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता के समापन में चैंपियनशीप ट्रॉफी को रखने के लिए हाॅकी के खिलाड़ियों के बीच खूनी संघर्ष हो गया। हद तो तब हो गयी, जब इस पूरे घटनाक्रम में घायल एक छात्र के सिर पर 14 टांके लगने के बाद भी जवाबदार अधिकारी बेसुध मिले। कोई भी अधिकारी मौके पर घायल बच्चों का हाल जानने नहीं पहुंचे। जिला खेल अधिकारी के.आर.टंडन से जब इस घटना की जानकारी चाही गयी, तो उन्होने कोई जानकारी नही होने की बात कहकर पल्ला झाड़ लिया।
इसके बाद विद्युत गृह विद्यायल में जहां बिलासपुर संभाग के खिलाड़ियों को ठहराया गया था, वहां इस विवाद ने दोबारा तूल पकड़ लिया। बताया जा रहा है कि ट्रॉफी रखने को लेकर कोरबा के खिलाड़ी आयुष और जांजगीर जिला के खिलाड़ी हेमंत के बीच विवाद बढ़ने पर हेमंत ने आयुष के सिर पर हाॅकी स्टीक से जानलेवा हमला कर दिया। इस घटना में आयुष मौके पर ही लहूलुहाल हालत में गिर गया। जिसके बाद उसके साथियों ने तत्काल उसे मेडिकल काॅलेज अस्पताल ले जाकर भर्ती कराया गया। जहां उपचार के दौरान उसके सिर पर 14 टांके लगे हैं।
खैर इस पूरे घटनाक्रम के बाद जहां जिला अस्पताल पुलिस सहायता केंद्र ने शून्य में अपराध दर्ज कर लिया है, वहीं दूसरी तरफ अब यह देखने वाली बात होगी कि इस गंभीर लापरवाही पर जिला प्रशासन क्या एक्शन लेता है। यह तो आने वाला वक्त ही बतायेगा।