Chhattisgarh News : निगम की कचरा गाड़ी के चपेट में आए 3 दोस्त, 2 की मौत, 2 महिलाए भी घायल

Chhattisgarh News : छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में नगर निगम की गाड़ी ने स्कूटी सवारों को रौंद दिया, जिसमें युवक-युवती की जान चली गई। वहीं, 1 युवती घायल हुई है। ट्रक ने सड़क पार कर रही दो महिलाओं को भी अपने चपेट में लिया इनमें कुछ महिलाओं को चोट आई है। घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के पटेल चौक कलेक्ट्रेट के सामने का है
मिली जानकारी के मुताबिक, स्कूटी सवार तीनों दोस्त थे, वे लोग रात में घूमने निकले थे। गंजपारा रोड से इंदिरा मार्केट की ओर जा रहे थे, तभी ट्रक रौंदते हुए आगे बढ़ गया। पुलिस के मुताबिक, ट्रक डंपिंग यार्ड जा रहा था। ड्राइवर की लापरवाही से हादसा हुआ है।
मृतकों की पहचान अटल आवास के रहने वाले खिलेश्वर साहू (25 साल) और सलमा (25 साल) के रूप में हुई है। इस हादसे में उनकी सहेली कुमोदनी गोड़ घायल हुईं, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। पुलिस ने बताया कि घटनास्थल पर क्षतिग्रस्त स्कूटी (CG 07 CY 5899) और मृतकों की चप्पलें मिलीं। मृतकों को ऊपरी तौर पर कोई भी चोट नहीं लगी थी। अंदरूनी तौर पर चोट लगी थी।
सड़क पार कर रही महिलाएं भी चपेट में आई
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि नगर निगम दुर्ग का कचरा ट्रक (CG 07 CZ 4314) पुलगांव की दिशा से मालवीय रोड की ओर जा रहा था। इसी दौरान स्कूटी सवार युवक और दो महिलाएं सड़क पार कर रहे थे, तभी ट्रक ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया जिससे दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है