मरवाही शिक्षा विभाग में कुर्सी की लड़ाई! दो बीईओ के बीच टकराव से बढ़ा विवाद

पेंड्रा। मरवाही विकास खंड शिक्षा विभाग में इन दिनों दो खंड शिक्षा अधिकारियों (BEO) के बीच प्रभार को लेकर विवाद गहराता जा रहा है। छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग के आदेश के बावजूद वर्तमान बीईओ द्वारा नए प्रभारी को कार्यभार नहीं सौंपा गया है।
दरअसल, हाल ही में स्कूल शिक्षा विभाग मंत्रालय ने हाई स्कूल करहन्नी के प्राचार्य संजय वर्मा को मरवाही विकास खंड का प्रभारी बीईओ नियुक्त करने का आदेश जारी किया था। यह आदेश कई सप्ताह पहले जारी हुआ, लेकिन वर्तमान बीईओ आर.एन. चंद्रा, जिनका मूल पद व्याख्याता का है, अब तक शासन के आदेशों का पालन नहीं कर रहे हैं।
वर्तमान स्थिति में संजय वर्मा को बीईओ का प्रभार नहीं सौंपे जाने से विभाग में भ्रम की स्थिति बनी हुई है। इसके चलते शैक्षणिक और प्रशासनिक कार्यों पर भी असर पड़ रहा है। शिक्षा विभाग के सूत्रों के अनुसार, इस पूरे मामले की रिपोर्ट शासन स्तर पर भेजी गई है।
अब देखना यह होगा कि छत्तीसगढ़ स्कूल शिक्षा विभाग इस विवाद पर क्या रुख अपनाता है और आदेशों की अवहेलना करने वाले अधिकारी के खिलाफ क्या कार्रवाई होती है। विभागीय हलकों में इस मुद्दे को लेकर चर्चा तेज है।