छत्तीसगढ़

सुकमा में सुरक्षाबलों ने IED प्लांट की तैयारी में लगे दो नक्सली गिरफ्तार

सुकमा में सुरक्षाबलों को नक्सलियों के खिलाफ लगातार सफलता मिल रही है। इसी कड़ी में हाल ही में जवानों ने IED प्लांट की तैयारी कर रहे दो नक्सलियों को गिरफ्तार कर उनकी योजना पर पानी फेर दिया है। गिरफ्तार दोनों नक्सली सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने की नियत से सक्रिय थे और उनके ऊपर कुल 5 लाख रुपए का इनाम घोषित था।

घटना सुकमा जिले के थाना चिंतलनार क्षेत्र में हुई। दोनों नक्सली विस्फोटक पदार्थ के साथ पकड़ में आए। इनमें से एक पर 3 लाख और दूसरे पर 2 लाख रुपए का इनाम रखा गया था। थाना चिंतलनार में विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की गई और न्यायालय में प्रस्तुत करने के बाद उन्हें जेल भेज दिया गया।

गिरफ्तार नक्सली जिला बीजापुर के थाना पामेड़ क्षेत्र के रहने वाले हैं। इस कार्रवाई में थाना चिंतलनार, डीआरजी सुकमा और 203 कोबरा वाहिनी की संयुक्त टीम शामिल थी। दोनों नक्सलियों को पकड़कर सुरक्षाबलों ने क्षेत्र में शांति कायम रखने में महत्वपूर्ण सफलता हासिल की।

इससे पहले एक दिन पहले गरियाबंद जिले में उंदती एरिया कमेटी के सात नक्सली कमांडरों ने हथियारबंद होकर जंगल से बाहर आकर सुरक्षाबलों के सामने सरेंडर किया था। यह घटनाक्रम भी राज्य में नक्सलियों के खिलाफ जारी अभियान की मजबूती को दर्शाता है।

सुरक्षाबलों की सतत कार्रवाई और रणनीतिक पहलों से छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के खात्मे की दिशा में कदम तेजी से आगे बढ़ रहे हैं।

ख़बर को शेयर करें

Regional Desk

Regional Desk में अनुभवी पत्रकारों और विषय विशेषज्ञों की पूरी एक टीम है जो देश दुनिया की हर खबर पर पैनी नजर बनाए रखते है जो आपके लिए लेकर आते है नवीनतम समाचार और शोधपरक लेख

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button