लापरवाही का शिकार: ट्रैक्टर से कुचलकर बच्ची ने गंवाई जान

रायगढ़ : जिले के लैलूंगा थाना क्षेत्र में रविवार की देर शाम एक दर्दनाक हादसा हुआ। ग्राम जमुना की 5 वर्षीय बच्ची बालमती चौहान अन्य बच्चों के साथ गली में खेल रही थी, तभी तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने उसे टक्कर मार दी। घटना में बालमती की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना का विवरण
बालमती चौहान के पिता उग्रसेन चौहान के अनुसार, गांव का चंदन चौहान अपने ट्रैक्टर को तेज गति से बस्ती की ओर चला रहा था। लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाने के कारण ट्रैक्टर ने बालमती को जोरदार टक्कर मारी, जिससे उसका सिर गंभीर रूप से घायल हो गया और खून से लथपथ हो गई।
ग्रामीणों और परिजनों की प्रतिक्रिया
घटना के तुरंत बाद आसपास के लोगों की भीड़ इकठ्ठा हो गई। बालमती के परिजन तुरंत मौके पर पहुंचे और उसे एंबुलेंस से लैलूंगा अस्पताल ले गए। अस्पताल में प्राथमिक जांच के दौरान डॉक्टरों ने बालमती को मृत घोषित कर दिया।
पुलिस कार्रवाई
बालमती के पिता उग्रसेन चौहान की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने ट्रैक्टर चालक चंदन चौहान के खिलाफ अपराध दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और सुरक्षा व न्याय सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक कदम उठा रही है।






