छत्तीसगढ़

चौकीदार का ‘मौत से मुकाबला…जंगली सुअर को खदेड़ते हुए हुआ घायल, देखें बहादुरी की कहानी

कोरबा : जिले के एसएलआरएम सेंटर (कचरा संग्रहण केंद्र) में मंगलवार को एक चौकीदार जंगली सुअर के हमले में गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना तब हुई जब चौकीदार बकरियों के झुंड को खदेड़ते हुए जंगल की ओर गया। इसी दौरान अचानक जंगली सुअर ने उस पर हमला कर दिया।

चौकीदार ने दिखाई हिम्मत

हमले के समय चौकीदार ने जंगली सुअर का सामना करने की कोशिश की और किसी तरह अपनी जान बचाई। हालांकि इस दौरान वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल चौकीदार की पहचान दर्री के नगोईखार श्यामनगर निवासी 60 वर्षीय लोरिक लाल यादव के रूप में हुई है।

अस्पताल में उपचार और वन विभाग की मदद

घायल चौकीदार को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका उपचार जारी है। घटना की जानकारी मिलते ही कटघोरा डीएफओ कुमार निशांत के निर्देश पर वन विभाग के कर्मचारी अस्पताल पहुंचे और पीड़ित को तत्काल सहायता राशि प्रदान की गई।

घटना का स्थान

यह घटना कटघोरा वनमंडल के दर्री सर्किल अंतर्गत तहसील कार्यालय के पीछे हुई। वन विभाग ने आसपास के क्षेत्र में सतर्क रहने और जंगली जानवरों के संपर्क में आने से बचने के लिए स्थानीय लोगों को चेताया है।

ख़बर को शेयर करें

Regional Desk

Regional Desk में अनुभवी पत्रकारों और विषय विशेषज्ञों की पूरी एक टीम है जो देश दुनिया की हर खबर पर पैनी नजर बनाए रखते है जो आपके लिए लेकर आते है नवीनतम समाचार और शोधपरक लेख

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button