Chhattisgarh : पैसों से भरा बैग लेकर शिक्षा विभाग पहुंचे युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता…जाने क्या है पूरा मामला

छत्तीसगढ़ में राष्ट्रीय रोवर‑रेंजर जंबूरी पर उठे करोड़ों के घोटाले के आरोप अब सड़कों से सरकारी दफ्तरों तक पहुंच गए हैं। बालोद में बुधवार को जिला युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता नोटों से भरा प्रतीकात्मक बैग लेकर सीधे जिला शिक्षा अधिकारी के दफ्तर पहुंच गए और जंबूरी आयोजन को “कमीशन का खेल” बताते हुए जोरदार नारेबाजी की।
बालोद। राष्ट्रीय रोवर‑रेंजर जंबूरी पर मचे बवाल के बीच बालोद जिला युवा कांग्रेस ने बुधवार को ऐसा विरोध दर्ज कराया, जैसा आमतौर पर फिल्मों में ही दिखता है। जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष प्रशांत बोकडे की अगुआई में कार्यकर्ता नोटों से भरा हुआ एक बड़ा बैग लेकर जिला शिक्षा अधिकारी (DEO) मधुलिका तिवारी के कार्यालय पहुंचे और कहा कि अगर जंबूरी में सिर्फ कमीशन की चिंता है, तो ये “नोटों का बैग” भी सरकार के लिए ही है।
Chhattisgarh : प्रदर्शन के दौरान युवा कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया कि जंबूरी आयोजन में करोड़ों रुपये बिना टेंडर प्रक्रिया के चहेते ठेकेदारों को बांटे गए। उनका कहना था कि नियमों को ताक पर रखकर पूरे कार्यक्रम को भ्रष्टाचार का अड्डा बना दिया गया और पारदर्शिता पूरी तरह गायब रही। प्रशांत बोकडे ने तीखा हमला बोलते हुए कहा कि जहाँ भी कमीशन की गुंजाइश दिखती है, भाजपा सरकार और उससे जुड़े अधिकारी सबसे आगे दिखाई देते हैं।
युवा कांग्रेस कार्यकर्ता प्रतीकात्मक रूप से नोटों से भरा बैग लेकर DEO कार्यालय के भीतर पहुंचे और लिखित शिकायत के साथ अपना विरोध दर्ज कराया। इसके बाद वे जंबूरी सभा स्थल भी पहुंचे, जहाँ उन्होंने जमकर नारेबाज़ी की और पूरे प्रकरण की हाई‑लेवल व निष्पक्ष जांच की मांग उठाई। उनका आरोप है कि जनता के टैक्स से जमा हुई गाढ़ी कमाई को मनमाने तरीके से खर्च किया गया और हर फैसले पर “कमीशन” की छाप दिख रही है।
नेताओं की भूमिका और चेतावनी
Chhattisgarh : इस प्रदर्शन में जिला युवा कांग्रेस के महामंत्री आदित्य दुबे, शहर अध्यक्ष साजन पटेल, पार्षद सुमित शर्मा, अजहर तिगाला, दीपक सानू पाल, दिनेश्वर साहू, मयंक राजा और विकास सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे। युवा कांग्रेस ने साफ चेतावनी दी कि यदि जंबूरी घोटाले की निष्पक्ष जांच कर जिम्मेदार अधिकारियों और संबंधित ठेकेदारों पर कार्रवाई नहीं हुई, तो आंदोलन को और ज्यादा उग्र रूप दिया जाएगा।






