छत्तीसगढ़रायपुर संभागसरकारी नौकरी

छत्तीसगढ़ शिक्षक भर्ती में बड़ा बदलाव : अब GK नहीं, सब्जेक्ट नॉलेज से लगेगा नैय्या पार, नया सिलेबस जारी किया

छत्तीसगढ़ में शिक्षक भर्ती परीक्षा का नया सिलेबस जारी, अब सामान्य ज्ञान के कम और विषय आधारित सवाल ज्यादा पूछे जाएंगे। 4708 पदों पर भर्ती, SCERT ने 100 नंबर का पैटर्न तय किया।

सब्जेक्ट नॉलेज को ज्यादा वेटेज
राज्य सरकार ने शिक्षक और सहायक शिक्षक भर्ती परीक्षा के लिए पहली बार स्पष्ट सिलेबस जारी किया है, ताकि हर पोस्ट पर संबंधित विषय के विशेषज्ञ उम्मीदवार ही चयनित हो सकें। पहले जहां पेपर में सामान्य ज्ञान और अन्य टॉपिक हावी रहते थे, अब पैटर्न ऐसा बनाया गया है कि सब्जेक्ट नॉलेज का वेटेज ज्यादा हो और GK का वेटेज सीमित रखा जाए।

परीक्षा पैटर्न: 100 नंबर का नया फार्मूला
शिक्षक भर्ती परीक्षा अब 100 अंकों की होगी, जिसमें विषयवार अलग‑अलग वेटेज तय किया गया है; पूरा सिलेबस राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (SCERT) ने तैयार किया है। स्कूल शिक्षा विभाग ने यह सिलेबस और मार्क वितरण व्यापम को भेज दिया है, जो परीक्षा आयोजित करेगा; नियमों की कानूनी जांच भी करा ली गई है ताकि बाद में चयन प्रक्रिया पर विवाद न खड़ा हो।

सहायक शिक्षक, गणित और लैब पोस्ट के लिए वेटेज
सहायक शिक्षक के पेपर में 100 नंबर में बाल विकास और शिक्षा शास्त्र 20, गणित 20, सामान्य हिंदी व अंग्रेजी 17–17, पर्यावरण अध्ययन 13, कंप्यूटर नॉलेज 7 और सामान्य ज्ञान सिर्फ 6 नंबर का रखा गया है।

गणित शिक्षक के लिए गणित के इतिहास, अंकगणित, बीजगणित, त्रिकोणमिति, ज्यामिति, क्षेत्रमिति और सांख्यिकी पर 10–10 नंबर के सवाल होंगे, जबकि सामान्य हिंदी, अंग्रेजी, कंप्यूटर और GK को 5–5 नंबर दिए गए हैं; साथ ही बाल विकास व शिक्षा शास्त्र से भी प्रश्न पूछे जाएंगे। सहायक शिक्षक (प्रयोगशाला) के लिए फिजिक्स, कैमिस्ट्री और बायोलॉजी पर 25–25 नंबर, सामान्य ज्ञान 10 नंबर, जबकि सामान्य हिंदी, अंग्रेजी और कंप्यूटर नॉलेज 5–5 नंबर के होंगे, बाकी नंबर सीधे लैब से जुड़े प्रश्नों के लिए रखे गए हैं।

छत्तीसगढ़ में 50 हजार शिक्षकों की कमी
प्रदेश में करीब 33 हजार शिक्षक पद खाली हैं, जबकि ज़रूरत लगभग 50 हजार शिक्षकों की बताई जा रही है; ऐसे में नए सिलेबस के साथ होने वाली भर्ती पर अभ्यर्थियों की नजर टिकी है। मुख्यमंत्री के 5 हजार शिक्षकों की भर्ती के ऐलान के बावजूद 292 व्यवसायिक कंप्यूटर और योग शिक्षक पदों में कटौती कर दी गई है और अब कुल 4708 शिक्षक व सहायक शिक्षक पदों पर ही भर्ती होगी।

फरवरी में होगी परीक्षा
फरवरी में शिक्षक पात्रता परीक्षा कराने की तैयारी है, जिसके बाद नए सिलेबस के आधार पर शिक्षक भर्ती परीक्षा आयोजित की जाएगी। स्कूल शिक्षा मंत्री गजेंद्र यादव के मुताबिक, वित्त विभाग से अनुमति मिल चुकी है, व्यापम परीक्षा कराएगा और सरकार चरणबद्ध तरीके से भर्तियां कर शिक्षकों की कमी दूर करने की कोशिश करेगी।

ख़बर को शेयर करें

news36Desk

news36 Desk में अनुभवी पत्रकारों और विषय विशेषज्ञों की पूरी एक टीम है जो देश दुनिया की हर खबर पर पैनी नजर बनाए रखते है जो आपके लिए लेकर आते है नवीनतम समाचार और शोधपरक लेख

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button