Chhattisgarh : महिला एवं बाल विकास विभाग का बाबू 40 हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार

Chhattisgarh : छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यालय में एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सहायक ग्रेड- 02 के पद पर पदस्थ गिरीश कुमार वारे को 40 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
मिली जानकारी के अनुसार लिपिक गिरीश कुमार वारे विभाग में ही पदस्थ एक भृत्य के कथित ट्रांसफर के एवज में रिश्वत की मांग की थी। ठीक भृत्य से 40 हजार रुपए की रिश्वत लेते समय एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने उसे पकड़ लिया। बताया जा रहा है कि आरोपी लिपिक इससे पहले भी ट्रांसफर के नाम पर 30 हजार रुपए ले चुका था। आरोप है कि जब भृत्य ने बाकी पैसे देने में असमर्थता जताई तो आरोपी ने उसकी पल्सर बाइक जबरन अपने पास रख ली थी। मामले की शिकायत मिलने के बाद ACB की टीम ने पूरी योजना बनाकर जाल बिछाया और आरोपी को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल आरोपी से पूछताछ जारी है।






